PM Modi पर आरोप लगा रहीं Atishi की उड़ी धज्जियां, बुरी फंसीं, भाग खड़ी हुई !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहीं आतिशी अब बुरी तरह फंसतीं हुईं नज़र आ रही हैं। अब उन्हें देश की जनता ने ही जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया है। देखिए क्या है पूरी ख़बर।
लगता है आम आदमी पार्टी के सारे नेता और ख़ुद केजरीवाल भी ये मान भी गए हैं और जान भी गए हैं कि आएंगे तो मोदी ही ।तभी तो बार बार प्रेस कान्फ्रेंस करते हैं और बेतुके बयान देते हैं। हद तो तब हो गई जब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल को मारने की साज़िश का आरोप लगा डाला ।और वो भी किस पर ? पीएम मोदी पर, बीजेपी पर, पीएम मोदी के ऑफिस पर। मतलब वाक़ई ।आप नेता मौजूदा स्थिति में संयम बरतने के बजाए हर रोज़ नई नई थ्योरीज लेकर आ रहे हैं जिनका कोई सिर पैर नज़र नहीं आता। हालांकि इतने गंभीर आरोप लगा रहीं आतिशी की बातें सुनकर दिल्ली क्या देश की जनता ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर उनसे इस बयान का आधार पूछा जा रहा है।
दरअसल अभी कुछ घंटे पहले की ही बात मैं आपको बता रही हूं। आतिशी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की। इसमें वो बीजेपी के साथ साथ पीएम मोदी पर भी आरोप लगाती दिखीं ।उनका कहना था कि केजरीवाल को जाने से मारने की साज़िश रची जा रही है वो भी सीधा PMO से ।केजरीवाल जी पर हमला करनी की साज़िश हो रही है। ऐसी ऐसी बातें दिल्ली मेट्रो में लिखी जा रही है, ये सब किसके कहने पर हो रहा है ? दिल्ली पुलिस क्या कर रही है- ये सारे सवाल आतिशी इस प्रेस कान्फ्रेंस में उठाती हुई दिखीं। हालांकि सोशल मीडिया पर आतिशी के इस बयान के आते ही दिल्ली के साथ साथ पूरे देश की जनता उनकी क्लास लगा रही है।
अब जरा देखिए आतिशी के इस बयान पर लोगों का रिएक्शन- एक यूज़र ने लिखा- केजरीवाल को कोई नहीं मारेगा मैडम, उनके कर्मों का फल कौन भोगेगा ? आप टेंशन ना लो।
दूसरे यूज़र ने लिखा- सहानुभूति वोट चाहिए केजरी को । तीसरे यूज़र ने लिखा- चोर की दाड़ी मे बोहत कुछ हैं। यूँही नही AAP इतना फड़फड़ा रहे। एक और यूज़र ने लिखा- आतिशी कहीं आप लोगो का ही प्रोग्राम तो नही बन गया है? एक ने तो लंबा चौड़ा कमेंट करते हुए लिखा- Saram toh billkul nhin aati is orat or sari team ko kuch v hojaye bass modi bjp karwa raha swati maliwal inkey karibi bohot karibi sansad kuch batao se jhagda hota he toh janse hi marne ki kosis karta he is ka PA or bass last me bjp ki sajis modi are dilli ki janta v itni murkh kese ho sakti hey vai jo in choro pe aakh bandh karke biswass karrahi he hamare yaha hota na ye sab toh srilankan president ka hall bana dete 2mint k under saram karo atisi kejriwal khud k kamiya bjp k upper thoptey ho