Maharastra में होगा सबसे बड़ा खेल! अब Uddhav Thackeray को PM Modi भेजेंगे जेल?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी मोदी भेजेंगे जेल ? ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जो जेल से बाहर आते ही हुंकार भर रहे हैं।
जेल से बाहर आते ही दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल कुछ ज़्यादा ही सक्रिय नज़र आ रहे हैं। वैसे इस सक्रियता की उनसे उम्मीद भी की जा रही थी, लेकिन चुनाव प्रचार के नाम पर वो कुछ ऐसे खुलासे कर रहे हैं जो सफेद झूठे लग भी रहे हैं और साबित भी हो रहे हैं। लेकिन झूठ सच से परे एक बात तो तय है कि केजरीवाल अपने इन बयानों से अच्छी खासी लाइमलाइट लूट ले जा रहे हैं।
अब देखिए ना केजरीवाल अपने भाषण में पहले कहते हैं कि अगर मोदी चुनाव जीत गए तो दो महीने में योगी आदित्यनाथ को साइड कर देंगे। फिर कहने लगे कि अमित शाह के लिए प्रचार कर रहे हैं ख़ुद तो मोदी रिटायर हो जाएंगे और फिर शाह को पीएम बना देंगे। अब लीजिए कह रहे हैं कि मोदी सबको जेल में भेजेंगे, उद्धव ठाकरे को भी वो जेल भेजेंगे।
अब केजरीवाल किस आधार पर ये बयान दे रहे हैं ये तो वही जाने लेकिन उनके हर एक बयान पर बीजेपी की तरफ़ से मुंहतोड़ जवाब आ रहा है। पहले अमित शाह ने केजरीवाल को जवाब देते हुए क्या कुछ कहा सुनिए।
और अब जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल को सबक़ सिखाया है..जेपी नड्डा ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नए शिखर पर ले जाएंगे।' विपक्ष खुश न हो, कोई मुगालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मजबूत बनाएगा तो मोदी ही।"
बहरहाल, अब आप केजरीवाल के बयान को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।