बांसुरी स्वराज के लिए प्रचार कर रहे CM Dhami ने AAP पर किया विस्फोटक खुलासा !
शनिवार का दिन दिल्ली के लिए केजरीवाल और उनसे जुड़े विवादों से हटकर कुछ अलग तस्वीरें लेकर आया। मसलन शनिवार को दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का भौकाल दिखाई दिया। नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के लिए प्रचार करते हुए सीएम धामी नज़र आए। इस भव्य कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को ख़ुद सीएम धामी ने साझा किया। तस्वीरों के साथ सीएम ने लिखा - "दिल्ली चुनेगी विकास की तेज रफ्तार, सिद्ध होगा संकल्प अबकी बार 400 पार!" संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी सुश्री बाँसुरी स्वराज जी के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता-जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए बांसुरी जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के अपील की।
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा - ‘जनसभा के दौरान जनता द्वारा मिले अभूतपूर्व स्नेह एवं समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि दिल्ली का जन-जन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए तैयार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्लीवासी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को सिद्ध करने के लिए कमल का बटन अवश्य दबाएंगे।’
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज को भी याद किया। सिर्फ़ यही नहीं, धामी को जैसे ही मौक़ा मिला उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी जमकर घेरा |