HC ने दिया AAP विधायक अब्दुल रहमान को झटका, Kejriwal के उड़े होश!।Kadak Baat।
2009 के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान और अन्य को नोटिस जारी किया है
आम आदमी पार्टी पर एक के बाद एक आफत आ पड़ी है ।AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में बिलख रहे हैं ।शराब घोटाले के जख्म गहरे होते जा रहे हैं । इसी बीच अब जेल जाने की बारी आप के नए विधायक और उनकी पत्नी की भी आ गई है । आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है ।
आप विधायक और उनकी पत्नी अब बुरे फंस चुके हैं । बता दें कि पहले स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी अस्मा बेगम को दोषी ठहराते हुए प्रोबेशन पर छोड़ दिया था । जिसके बाद मामले में पीड़ित प्रिंसिपल ने ट्रायल कोर्ट के देश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । जिसपर कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।तो ऐसे में आप विधायक की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है ।और आने वाले वक्त में वो जेल भी जा सकते हैं । क्योंकि मामला छोटा मोटा नहीं है । इस मामले में विधायक पर 5 फरवरी 2009 को FIR दर्ज करवाई गई थी । मामला कोर्ट पहुंचा । तो दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले साल फैसला सुनाते हुए कहा था कि
delhi rouse avenue court
अभियोजन पक्ष विधायक और उनकी पत्नी पर लगे इल्जाम साबित करने में कामयाब हुआ है ।अदालत ने मामले में विधायक को IPC की धारा 353/506 और 34 के आधार पर दोषी माना । विधायक की पत्नी अस्मा पर धारा 332 के तहत आरोप सिद्ध हुए थे ।
तो दोनों के खिलाफ ना सिर्फ सबूत बोल रहे हैं । बल्कि गवाह भी साफ साफ बोल रहे है कि विधायक और उनकी पत्नी ने प्रिंसिपल को दबंगाई दिखाई है जिसका हर्जाना उन्हें भरना पड़ेगा ।खैर ना सिर्फ राउज एवेन्यु कोर्ट ने इन्हें दोषी माना है बल्कि सबूतों को देखकर हाईकोर्ट भी हैरान है । इसी वजह से दोनों को नोटिस जारी किया गया है।कुलमिलाकर आम आदमी पार्टी पर चारों तरफ से आफत आ पड़ी है । क्योकि एक तरफ शराब घोटाले में एक एक कर केजरीवाल की पूरी फौज ईडी की रडार पर आ गई है । केजरीवाल के बाद ईडी ने दुर्गेश पाठक को तलब किया ।कहा जा रहा है कि इस इस केस में आतिशी का नंबर भी सकता है ।क्योंकि ईडी आप ने उन नेताओं पर भी सख्ती बढ़ा रही है जिनके पास गोवा चुनाव का कार्यभार था ।उन नेताओं में आतिशी भी शामिल है ।खैर ये वही आम आदमी पार्टी है ।जो सत्ता में ना सिर्फ भ्रष्टाचार खत्म करने आई थी ।बल्कि आम लोगों की आवाज बनने का वादा भी किया था ।लेकिन अब देखिये ।भ्रष्टाचार के आरोप में आप के तमाम नेता फंसे हैं ।और आम लोगों के साथ ही केजरीवाल के नेता दबंगाई दिखाकर जेल पहुंच रहे हैं ।हालातों से लग रहा है कि। अब। आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो गई है ।