Advertisement

इस बार के चुनाव में Yogi Adityanath को जनता रुला देगी, माथा पकड़ लेंगे CM

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हालत ख़राब है इसके साथ ही सबसे ज़्यादा बुरी स्थिति उत्तर प्रदेश में है। भले ही इस राज्य पर योगी आदित्यनाथ राज कर रहे है। लेकिन लगता है इस बार वो भी कुछ नहीं कर पाएंगे क्युकी जनता उन्हें इस बार के चुनाव में रुला देंगी। इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की कही योगी के मंत्री को पीटा जा रहा है तो कही बीजेपी प्रत्याशी की रैली में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस बार के चुनाव में Yogi Adityanath को जनता रुला देगी, माथा पकड़ लेंगे CM
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हालत ख़राब है इसके साथ ही सबसे ज़्यादा बुरी स्थिति उत्तर प्रदेश में है। भले ही  इस राज्य पर योगी आदित्यनाथ राज कर रहे है। लेकिन लगता है इस बार वो भी कुछ नहीं कर पाएंगे क्युकी जनता उन्हें इस बार के चुनाव में रुला देंगी। इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की कही योगी के मंत्री को पीटा जा रहा है तो कही बीजेपी प्रत्याशी की रैली में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसको देखकर योगी अपना माथा पकड़ लेंगे चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में। 

दरअसल, अभी कहा जा रहा है की बीजेपी से जनता बहुत नाराज़ चल रही है। खासकर ही उत्तर प्रदेश में। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहा सपा-बसप बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रही है तो वही दूसरी तरफ जनता भी बीजेपी को नकार रही है। कुछ ऐसी खबरे आई है जो उस बात की गवाह है की बीजेपी को जनता गुस्से में है। दो घटनाओं पर नज़र डालते है। 

बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी की रैली !

कानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी अपना नामांकन भर चुके है। इनके नामांकन रैली का एक वीडियो सामने आया है जिसमे ऐसा सन्नाटा पसरा है मानों कोई आम आदमी सड़क से अपनी गाड़ी से जा रही है। ये उस बीजेपी के लिए एक तमाचा है जो अपनी जीत का दम भर रही है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,श्याम तिवारी नाम के यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुआ दावा किया है की ये रैली रमेश अवस्थी की है जिसमे सन्नाटा नज़र आ रहा है। 

यूजर ने लिखा है "बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस में लोगों की उपस्थिति बता रही है कि अभी भी लोग उन्हे accept नहीं कर पा रहे। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ की नाराजगी लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है।"

इस वीडियो को लेकर लोग कह रहे है की रैली में इतनी कम लोगों को देखकर यही लग रहा है की जनता बीजेपी का समर्थन नहीं कर रही है। जनता भी इस वायरल पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रही है। 

पंकज नाम के यूजर ने लिखा है "कांग्रेस ने कानपुर को मिनिस्टर दिया था। बीजेपी ने टोपा दिया है"
एक और यूजर ने लिखा है "400 paar khatre me hai sarkaar"
एक और यूजर ने लिखा है "iss se jada mere yaha mukhiya ke namankan me aa jate h"
एक और यूजर ने मज़ाक बनाते हुए लिखा है "Jitne log truck pe hai, Utne niche aa jate to kuch public dikh jati" 

पिट गए योगी के मंत्री !

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे योगी के मंत्री संजय निषाद और उनके समर्थकों की पिटाई हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए थे। जहा अचानक से संजय निषाद और उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं। उनकी नाक में चोट लगी और उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया ,

क्यों पीटा गया, किसने पीटा ये तो अबतक सामने नहीं आया है। लेकिन कही ना कही इससे सीएम योगी की ही बेज़्ज़ती हुई है। 

लोकसभा चुनाव के बीच इन घटनाओं को लेकर कहा जा रहा है की इससे जनता की नाराज़गी ही नज़र आ रही है और अंदाज़ा लगाया जा रहा है की जनता इस बार खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी का क्या हाल कर सकती है, यानी योगी तो इन चीज़ों को देखकर अपना माथा पकड़ लेंगे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement