दिग्गज उद्योगपति ने PM Modi के लिए बोली ऐसी बात, Ajit Anjum तो बौखला गए
इस बार मोदी का लक्ष्य है चार सौ पार सीटें जीत कर लगातार तीसरी बार देश की सत्ता हासिल करना। और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम मोदी जहां धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ देश के दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका भी उनके समर्थन में उतर गये हैं। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर वरिष्ठ पत्रकार कहे जाने वाले अजित अंजुम इस कदर बौखला गये कि उद्योगपति हर्ष गोयनका पर ही टूट पड़े..!
साल 2014 से देश की सत्ता संभाल रहे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए एक बार फिर चुनावी मैदान में कूद गये हैं। इस बार उन्होंने नारा दिया है। अबकी बार चार सौ पार। यानि इस बार मोदी का लक्ष्य है चार सौ पार सीटें जीत कर लगातार तीसरी बार देश की सत्ता हासिल करना। और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम मोदी जहां धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ देश के दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका भी उनके समर्थन में उतर गये हैं। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर वरिष्ठ पत्रकार कहे जाने वाले अजित अंजुम इस कदर बौखला गये कि उद्योगपति हर्ष गोयनका पर ही टूट पड़े।
दरअसल साल 2014 में पहली बार देश की सत्ता हासिल करने वाले पीएम मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में इतना काम कर दिया है कि अब तो देश की जनता भी उन पर आंख मूंद कर भरोसा करने लगी है। कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि दो हजार तीन हजार में भी सिलेंडर लेंगे फिर भी मोदी जी को ही वोट देंगे। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पहला प्रधानमंत्री ऐसा आया है जिसे देख कर हम लोगों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व होता है।
देश के कोने कोने में मोदी सरकार को लेकर कुछ इसी तरह की दीवानगी देखी जा रही है। क्योंकि मोदी राज में भारत का भौकाल जहां पूरी दुनिया में देखने को मिला। तो वहीं मुफ्त में घर। मुफ्त में शौचालय। मुफ्त में गैस सिलेंडर। मुफ्त में राशन। के साथ ही तमाम सरकारी योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंची हैं। यही वजह है कि जनता भी लगातार तीसरी बार मोदी सरकार चाहती है। यहां तक कि देश के दिग्गज उद्योगपति और RPG एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने जब अपने स्टाफ से मोदी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने भी मोदी को ही सत्ता में लाने की बात कही। हर्ष गोयनका ने अपने स्टाफ से जुड़ी बातचीत के बारे में एक्स पर लिखा।
हर्ष गोयनका, उद्योगपति: मेरे स्टाफ ने मुझसे बताया, हम उन्हीं को वोट देंगे जिन्होंने हमें गांव में टॉयलेट दिया, पक्की सड़क बनवाया, कानून व्यवस्था सुधारा, दवाई और इलाज पर रियायत दी, मां के खाते में हजार रुपये डाल दिये, मुफ्त में राशन दिया, पक्का छत बनाने के लिए ढाई लाख रुपए दिये और हमारे राम लल्ला को घर दिया, वाह मोदी जी
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने स्टाफ से जुड़ी बात को जैसे ही एक्स पर पोस्ट किया। मोदी विरोधियों के दिल में जैसे आग लग गई। कि एक उद्योगपति होकर हर्ष गोयनका क्यों पीएम मोदी की तारीफ करने लगे। यहां तक कि अजीत अंजुम। जो पेशे से एक पत्रकार हैं। उन्हें भी हर्ष गोयनका की जुबान से प्रधानमंत्री की तारीफ लगता है पसंद नहीं आई। इसीलिये उन्होंने हर्ष गोयनका पर ही अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि।
अजित अंजुम, पत्रकार: आपका स्टाफ ये सारी चीजें एक ही सास में बोल गया ? जब इतना बोल ही गया तो लगे हाथ कुछ गारंटियां भी गिनवा देता, कमाल है सर जी, वैसे ये मोदी जी के लिए स्क्रिप्ट आपने ही लिखी है या कहीं से भेजी गई है ? स्टाफ के नाम पर बेकार चिपका रहे हैं, समझ में आ रहा है
हर्ष गोयनका ने अपने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ में कुछ बातें क्या बोल दीं। अजित अंजुम तो इस कदर बुरा मान गये कि जैसे वो पत्रकार नहीं विपक्ष के नेता हों। और चुनाव मैदान में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हों। इसी तरह की मोदी विरोधी बातों की वजह से ही सोशल मीडिया पर अजीत अंजुम की आए दिन फजीहत होती रहती है। क्योंकि उनकी जुबान से विपक्ष के लिए कम। मोदी सरकार के विरोध में कुछ ज्यादा ही शब्द फूटते हैं। ऐसा लगता है उन्हें मोदी फोबिया हो गया है। वो किसी भी कीमत पर मोदी सरकार के काम की तारीफ सुनना नहीं चाहते हैं। वैसे हर्ष गोयनका की बातें अजीत अंजुम को अगर फर्जी लगती हैं। तो चलिये देश की जनता क्या कह रही है। जरा वो भी उन्हें सुना देते हैं।
ये तो ट्रेलर है। देश भर में ऐसे तमाम लोग हैं जो इस बार भी मोदी सरकार को ही सत्ता में देखना चाहते हैं। लेकिन अजीत अंजुम जैसे मोदी विरोधी पत्रकार कहे जाने वालों को ये बात बर्दाश्त नहीं होती। उन्हें लगता है देश में मोदी विरोधी लहर चल रही है। और इस बार मोदी सत्ता से बाहर हो सकते हैं। वैसे आपको क्या लगता है। क्या देश में वाकई मोदी विरोधी लहर चल रही है। या फिर देश ने मिजाज बना लिया है कि अबकी बार चार सौ पार सीटों के साथ मोदी सरकार को सत्ता में लाएंगे। अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं।