Jail DG ने एक झटके में खोली Kejriwal की पोल, भयंकर खुलासे से भागी आतिशी !।Kadak Baat।
केजरीवाल पर जेल डीजी ने खुलासा किया है और कहा है कि केजरीवाल को समय पर इंसुलिन और खाना पीना दिया जा रहा है
एक कहावत है जब पाप का घड़ा फूटता है तो सबकुछ तहस नहस हो जाता है ।अब ये हाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हो चुका है । कुर्सी दांव पर लगी है । सरकार कभी भी बर्खास्त हो सकती है । क्योंकि उनकी कोई भी चालाकी । कोई भी पैंतरेंबाजी ना तो ईडी के सामने काम आ रही है । ना ही कोर्ट के आगे । और तो और झूठ भी केजरीवाल को ले डूबे हैं ।इस बार तो जेल में केजरीवाल की एक ऐसी चोरी पकड़ी गई । जिससे ना सिर्फ जेल प्रशासन हैरान हो गया । बल्कि जज साहब भी गुस्से में आ गए । ये चोरी है इंसुलिन ना मिलने पर शोर मचाने की । आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से शोर मचा रही है कि जेल में केजरीलाल का शुगर लेवल बढ़ रहा है । उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है ।इतने से काम नहीं चला तो आरोप लगाया उन्हें दवाइयां ना देकर स्लो डेथ दी जा रही है । जहर दिया जा रहा है । मामला कोर्ट तक पहुंच गया । कोर्ट में क्या खेल हुआ बताएंगे आगे । लेकिन उससे पहले तिहाड़ जेल डीजी संजय बेनिवाल का बड़ा बयान सामने आ गया है । जिसमें उन्होने साफ शब्दों में बताया की आखिर जेल में केजरीवाल के साथ क्या हो रहा है । जेल डीजी ने कहा
'देखिए, दो बाते हैं । खाना और इंसुलिन। खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। केजरीवाल का खाना घर से आता है। ऐसे में आने में चेक होने में और इन तक पहुंचने में अगर 5-7 मिनट लगता है, तो यह लगेगा। इंसुलिन की जो बात है तो हमारे यहां 900 से 1000 लोग शुगर के मरीज हैं। मैं इन सभी लोगों को रोज मैनेज कर रहा हूं। मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है। लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, तो मुझे इसमें शामिल नहीं होना' ।
जेल डीजी ने केजरीवाल को बेनकाब करते हुए साफ शब्दों में कहा है कि ये मुद्दा सिर्फ और राजनीति के लिए बनाया गया है । वरना तो शुगर के जेल में जीतने भी मरीज हैं सबको दवाइयां दी जा रही है सबका बराबरी से ख्याल रखा जा रहा है । सिर्फ केजरीवाल ही शोर मचा रहे हैं । एक बात साफ है ये शोर सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने के लिए मचाया जा रहा है । क्योंकि कानूनी पैंतरों से केजरीवाल को जमानत मिल नहीं रही है तो बीमारी की वजह से जमानत मिल जाए ।इसलिए केजरीवाल की टीम फालतू की हरकतों में लग गई है । लेकिन जेल डीजी संजय जयसवाल ने एक एक बात पर खुलासा किया । और कहा
देखिए 20 हजार आदमी रहते हैं मेरे पास। हर किसी को कुछ न कुछ समस्याएं होती हैं। हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होती है। तो लोग अमूमन पत्र लिखते हैं। उनके अभिभावक भी हम लोगों को लेटर लिखते हैं। इसका हम निवारण भी करते हैं।
जेल में कैदियों के खाने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है । जरूरत पढ़ने पर एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर केजरीवाल को इंसुलिन भी दी गई । बवाजूद उसके भी केजरीवाल बैचेन है ।वहीं जब ये मामला कोर्ट में पहुंचा तो यहां भी। सीएम साहब को मर्जी चलाने पर राहत नहीं मिल पाई । जो माहौल आम आदमी पार्टी ने बनाया उपर राउज एवेन्यु कोर्ट ने एक मिनट में पानी फेर दिया ।
राउज एवेन्यु कोर्ट ने उनके निजी डॉक्टर से परामर्श की मांग को खारिज कर दिया । केजरीवाल ने रोज 15 मिनट निजी डॉक्टर से VC के जरिए परामर्श की मांग की थी ।
अदालत ने एम्स निदेशक को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया । एम्स का मेडिकल बोर्ड ही तय करेगा केजरीवाल को इंसुलिन देनी है या नहीं । एम्स के पैनल की मेडिकल रिपोर्ट आने तक उन्हें घर का खाना उपलब्ध करना का निर्देश दिया । जेल प्रशासन हर दो हफ्ते में केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश करेगा
यहां केजरीवाल तब फंस गए जब कोर्ट में उनके खाने पीने की रिपोर्ट रखी गई । जिसमें बताया गया की केजरीवाल को घर के खाने में पूड़ी सब्जी मिठाई तक दी गई ।इसबात पर ना सिर्फ कोर्ट ने हैरानी जताई । बल्कि गुस्सा भी जाहिर किया । यही वजह है कि कोर्ट ने छुटते ही कहा केजरीवाल को जेल मैनुअल के अतिरिक्त कोई विशेष सुविधाएं नहीं दी जा सकती है मुख्यमंत्री और जेल में बंद अन्य कैदी एक सामान है । एक झटके में ही केजरीवाल के सारे अरमानों पर पानी फिर गया ।मुंह की खाकर केजरीवाल की टीम को कोर्ट से वापस भागना पड़ा ।हालात बता रहे हैं सीएम साहब कितनी भी नौटंकी कर ले । जितने गंभीर आरोप शराब घोटाले में उनपर लगे हैं । उसमें उन्हें जल्द राहत मिलने वाली नहीं है ।