Advertisement

Lok Sabha Election 2024: Kangana का अपमान होते देख PM Modi को आया भयंकर ग़ुस्सा, कांग्रेस को जमकर लताड़ा

कंगना रनौत, हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जबसे कंगना ने बीजेपी जाइन की है, उसके बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है।कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति कैसी सोच है, ये सभी जानते है।जब कंगना ने बीजेपी जाइन की थी, तब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनते ने विवादित बयान देते हुए कहा था की मंडी में क्या भाव चल रहा है, सुप्रिया श्रीनते के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी ।
Lok Sabha Election 2024: Kangana का अपमान होते देख PM Modi को आया भयंकर ग़ुस्सा, कांग्रेस को जमकर लताड़ा

Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत (Kangana Ranaut), हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। जबसे कंगना ने बीजेपी जाइन की है, उसके बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है ।कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति कैसी सोच है। ये सभी जानते है जब कंगना ने बीजेपी जाइन की थी, तब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनते  ने विवादित बयान देते हुए कहा था की मंडी में क्या भाव चल रहा है, सुप्रिया श्रीनते के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी।वहीं जबसे कंगना मंडी में रैली कर रही हैं, और वहां के मंदिर जा रही हैं तो कांग्रेस के नेता कह रहे हैं की कंगना जिस जिस मंदिर में जा रही हैं, उनका शुद्धिकरण करना चाहिए।कंगना पर गाय का मास खाने तक का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस जिस तरह से कंगना पर हमलावर हो रही है, उससे पता चला रहा है की महिलाओं के प्रति कांग्रेस की कैसी सोच है।कांग्रेस पर महिला विरोधी सोच का आरोप लग रहा है।

अब कंगना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस से भिड़ गए हैं, पीएम मोदी से कंगना का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई।बता दें हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मंडी में चुनावी रैली की।इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ हुआ था।इसी दौरान मोदी ने कंगना के लिए कांग्रेस की बैंड बजा दी है।

कंगना रनौत ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद।

पीएम मोदी ने कंगना के अपमान पर कांग्रेस को लताड़ लगाई है, वो देख एक्ट्रस ख़ुशी से झूम उठीं ।उन्होंने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।कंगना ने अपने X अकाउंट पर लिखा - मंडी की बेटी के अपमान के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आपका धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी।  कांग्रेस पार्टी की बेटियों के प्रति इस कुंठित मानसिकता का जवाब हिमाचल की जनता वोट के माध्यम से जरूर देगी।

वहीं इसके अलावा पीएम मोदी ने मंडी की जनता से कंगना के लिए वोट भी माँगी।अब पीएम मोदी के वीडियो पर भी कंगना रनौत ने ख़ुशी जाहिर की है।कंगना ने मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे अभियान का एक बेहद यादगार पल माननीय प्रधान मंत्री श्री के रूप में सामने आया है नरेंद्र मोदी जी मंडी के लोगों से आग्रहपूर्वक अपील करते हैं कि वे मुझ पर विश्वास करते हुए अपनी बेटी के लिए वोट करें। उनके हार्दिक शब्दों और अटूट विश्वास ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है, जिससे मैं बहुत सम्मानित और आभारी हूं।मैं विश्वास दिलाती हूँ कि मंडी की जनता लोकसभा चुनाव में कमल चुनेगी और विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करने में योगदान देगी। 

वहीं इसके अलावा कंगना ने एक और पोस्ट किया है,उन्होंने चार तस्वीरें शेयर किया हैं,जिसमें पीएम मोदी दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में कंगना मोदी को प्रणाम करती दिख रही हैं। वहीं एक फ़ोटो में हज़ारों लोगों की भीड़ नज़र आ रही है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा - जन-जन की है यही पुकार, फिर एक बार भाजपा सरकार, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर  जी व समस्त गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में मंडी के पड्डल मैदान में विशाल जनसभा इस बात की गारंटी है कि 'आयेंगे तो मोदी ही'

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।यही वजह है की पीएम मोदी कंगना के लिए वोट माँगने मंडी पहुँचे थे।कंगना के ख़िलाफ़ मंडी से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह खडे़ हैं।कंगना और विक्रमादित्य के बीच कई दिनों से ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है।


Advertisement

Related articles

Advertisement