अचानक ऐसा क्या हुआ जो लोगों के सामने हाथ जोड़कर बचाने की Kirodi ने की अपील?
राजस्थान की सियासी बयार इन दिनों खूब राजनीतिक तपिश से गुजर रही है,,, कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर अन्य विपक्षी पार्टियों सभी राजस्थान जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है,,, लेकिन जीतेगा कौन ये भविष्य के गर्त में है.
राजस्थान की सियासी बयार इन दिनों खूब राजनीतिक तपिश से गुजर रही है,,, कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर अन्य विपक्षी पार्टियों सभी राजस्थान जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। लेकिन जीतेगा कौन ये भविष्य के गर्त में है। यू तो राजस्थान में कई हॉटसीटे हैं लेकिन एक सीट ऐसी है जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में तो नहीं है लेकिन उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दौसा की सीट से कन्हैया लाल मीणा को मैदान में उतारा तो प्रचार का जिम्मा किरोड़ी लाल मीणा को सौंपा गया तो वहीं दौसा से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा जिनके लिए सचिन पायलय ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
मुरारी लाल मीणा को पायलट का करीबी माना जा रहा है। दोनों दिग्गज नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं लेकिन राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जब प्रचार करने पहुंचे तो लोगों के सामने हथा जोड़ने लगे कहने लगे कि अब इस मुसीबत से जनता ही उन्हें निकाल सकती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,, जिसमे वो सभी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं । इस वीडियो को नेहा जोशी नाम की यूजर ने एक्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में लिखा, "मैं हूं ना...आगे भी मैं ही बचाऊंगा । "
दरअसल दौसा में अपनी पूरी जान लगा रहे किरोडी लाल ने लोगों से इस बात की अपील की है कि चुनाव में मतदान के दिन उनके कहने पर बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया मीणा को वोट देकर जीताए ।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है राजस्थानी बाबा नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा धर्म और कर्म संकट के बीच फस गई दौसा लोकसभा की जनता एक और बाबा तो दूसरी और पार्टी ।
राजनीति मे कहा जाता है कि जब कोई जननेता मुसीबत मे जनता के काम आता है तो फिर जनता ऐसे नेता का साथ कभी भी नही छोडती और बात मे कोई अतिशोक्ति नही है बाबा ने हर संकट की घडी मे जनता का साथ ही नही दिया यद्यपि आम जन की प्रत्येक लडाई मे अग्रणीय भूमिका निभाने के साथ सडको पर हमेशा लडाई लडी है तभी तो आज जब जनता के बीच कन्हैया लाल के लिए वोट मागने गए तो ऐसा वाक्या नजर आया।
अब इस वीडियो पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है । किरोडी लाल मीणा की इस वीडियो पर कृष्णा मीणा नाम के एक यूजर ने लिखा, "भाई अबकी बार बाबा की बात मत सुनना , पिछली बार बाबा की सुन के उनकी इज्जत रख ली बस अब सिर्फ कांग्रेस को वोट करना है ।" ममता मीणा नाम की एक यूजर ने लिखा, "मेहनत करो किरोड़ी लाल कुर्सी के मजे ले भजन लाल। "
रामकेश मीणा नाम के एक यूजर ने लिखा, "इस बार बीजेपी हटाओ देश बचाओ । ये बाबा कभी किसका सहारा लेता है कभी बूडापे का सहारा लेता है और जितने के बाद इसको कुछ अच्छा पद भी नहीं मिलता हैं और ना ही समाज के लिए कोई संघर्ष करता है करता है तो सिर्फ नौटंकी उसमें भी नो दो ग्यारह हो जाता हैं।"
किरोड़ी लाल मीणा की इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं लेकिन इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरुर बताएं ।