Maadhavi Latha की बढ़ी मुश्किलें, अब जाना पड़ेगा जेल?
हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता को तीर चलाना भारी पड़ गया है। राम नवमी जुलूस के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने के चक्कर में उन्होंने इस चुनावी मौसम में अपनी मुश्किलें बढ़ा दी है। कहा तो ये तक जा रहा है की ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता को जेल भी जाना पड़ सकता है।
हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता को तीर चलाना भारी पड़ गया है। राम नवमी जुलूस के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने के चक्कर में उन्होंने इस चुनावी मौसम में अपनी मुश्किलें बढ़ा दी है। कहा तो ये तक जा रहा है की ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता को जेल भी जाना पड़ सकता है। आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में।
दरअसल, खबर है की माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जी हां, अभी कुछ दिनों पहले चेहरे पर मुस्कान लिए जीत का दावा करने वाली माधवी लता अब उदास और टेंशन में आ सकती है। एफआईआर होने के पीछे का कारण है उनका अपने हाथ से तीर चलाने का इशारा करना। उन पर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।
पुलिस ने जानकारी दी है की 20 अप्रैल को माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए यानी (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर पुलिस ने कहा "हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी के माधवी लता के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान माधवी लता ने पूजा स्थल पर तीन निकालकर उसे चलाने का इशारा किया। इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं"
अब यहां से माधवी लता की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। कहा जा रहा है की क्या माधवी लता अब जेल जाएंगी ? अगर मामला ज़्याद बढ़ जाता है तो ऐसा हो सकता है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है की एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी इस मुद्दे को अच्छे से भुना रहे है।
माधवी लता राम नवमी जुलूस में शामिल होने पहुंची थी, इसी दौरान वो एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती नजर आई।
इसी वीडियो के बाद से माधवी लता पर कई सवाल उठे थे। इस वीडियो को लेकर ओवैसी भी गुस्से में आ गए थे। ओवैसी ने इसको लेकर कहा था "बीजेपी और आरएसएस द्वारा एक धार्मिक ढांचे के पास जो अशोभनीय आक्रामक कृत्य किया जा रहा है, उसे आप लोग नहीं दिखा रहे हैं। उनके इस तरह के कृत्य से किस तरह का संदेश दिया जा रहा है?"
लेकिन वहीं, माधवी लता ने इसको लेकर सफाई भी दी थी, माधवी लता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर कहा था कि "मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है।मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूँ।"
लेकिन इसके बावजूद अब माधवी लता की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। उनपर एफआईआर हो चूका है।