NSG कंमाडों के एक्शन से बौखलाई Mamata, EC ने एक झटके में किया हिसाब!।Kadak baat।
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. टीएमसी का आरोप है कि चुनाव के दिन संदेशखाली में छापेमारी की गई ये कार्रवाई साजिश के तहत की गई है
बंगाल के संदेशखाली में आए दिन ऐसी ऐसी खौैफनाक नीचे निकल रही है | जिसने देश को चौंकाकर रख दिया है | पहले संदेशखाली का दरिंदा शाहजहां शेख हत्थे चढ़ा | सीबीआई ने उसकी कमर तोड़ी तो फूट फूटकर रोने लगा | और अब आतंक की फ्रैक्ट्री संदेशखाली से बरामद हुई है | जिसने मोदी सरकार के ही होश उड़ा दिए |लेकिन इस बार सीबीआई ईडी ने नहीं बल्कि सीधे NSG कमांडों ने मोर्चा संभाला | संदेशखाली में शाहजहां शेख के रिश्तेदारों के घर मशीनों के साथ धाबा बोला | छापेमारी में ना सिर्फ बम बारूद बल्कि हथियारों का जखीरा बरामद हुआ | जिससे संदेशखाली के लोगों में भी दहशत फैल गई | लेकिन हैरानी को तब हुई | राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उल्टा गुंडे बदमाशों के समर्थन में बवाल करने उतर आई | पहले NSG की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ाई |और फिर छुटने ही चुनाव आयोग के द्वार पत्र लेकर पहुंच गई | टीएमसी का आरोप है कि
जब लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण चल रहा था, तब केंद्रीय एजेंसियों ने बदनाम करने की नीयत से तलाशी स्थल पर हथियार रखे गए | ऐसा अंदेशा है | राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी में | हथियारों और गोला-बारूद की कथित बरामदगी। संभवतः भाजपा द्वारा छापेमारी स्थल पर हथियार रखने के लिए सीबीआई और एनएसजी के साथ साजिश के तहत रची गई एक चाल है |
हैरानी होती है |ममता बनर्जी की इन हरकतों पर |जो एक राज्य की मुख्यमंत्री होकर खुले तौर पर ना सिर्फ बदमाशों के समर्थन में खड़ी हैं |बल्कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग तक पहुंच तक बवाल काट रही है | ये लोगों की सुरक्षा और जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या |ममता बनर्जी को कुछ नहीं मिला तो बीजेपी और जांच एजेंसियो पर ही साजिश के आरोप लगाने बैठ गई | अब सोच ही सकते हैं |अगर मुख्यमंत्री गुंडे बदमाशों का समर्थन कर रही है |तो जरूर दाल में कुछ काला है | जांच की आंच आगे तक गई तो हालात बता रहे हैं ममता बनर्जी जरूर नपेगी |इस बार तो लेकर बीजेपी ने भी ममता बनर्जी पर तंज कस दिया है |
ममता बौखलाए चिल्लाए कुछ होने वाला नहीं है |क्योंकि संदेशखाली के शाहजहां शेख की दरिंदगी को कोई नहीं भूला है | शाहजहां कैसे महिलाओं को प्रताड़ित करता था |लोगों की जमीनों पर कब्जा करता था |अपना आतंक वहां चलाता था | इसके सारे सबूत सीबीआई के पास भी हैं और कोर्ट में भी जमा करवाए गए हैं |तो ऐसे में जिस शाहजहां खेल और संदेशखाली के गुंडों को बचाने के लिए ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में गिड़गिड़ा रही है | वहां से मुंह की खाकर ही उन्हें लौटना पड़ेगा | तो चलिए ये भी बता देतें है कि जिन संदेशखाली के बदमाशों के समर्थ नें ममता बवाल कर रही है |उनके ठिकानों से NSG की टीम के क्या क्या मिला है |
संदेशखाली में NSG को क्या क्या मिला ?
बड़ी संख्या में छोटे हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ
विदेशी निर्मित 3 रिवॉल्वर भी बरामद हुई है
1 पिस्तौल | 1 पुलिस रिवॉल्वर | 1 देसी तमंचा जब्त हुआ |
प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस | 9 मिमी के 120 कारतूस | प्वाइंट 380 कैलिबर के 50 कारतूस जब्त हुए
बताया जा रहा है कि संदेशखाली में जहां छापेमारी हुई है |उस घर का मालिक शाहजहां शेख का रिश्तेदार है जिसकी पहचान अबू तालीब मु्ल्ला के रुप में हुई है | अब जांच एजेंसियां इस आरोपी की तलाश में जुट गई है |जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है कि आखिर ये हथियार गोला बारूद कहां से आए |कहां जाने थे |और इस केस में जल्द ही जांच एजेंसियों की तरफ से बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है |