सैकड़ों मुस्लिमों के सामने Manish Kashyap ने PM Modi को लेकर किया बड़ा ऐलान
बीजेपी ज्वाइन करते ही मनीष कश्यप फ़ुल फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं। सारे विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कभी दिल्ली में हुंकार भरते हैं तो कभी बंगाल में तो कभी बिहार में विरोधियों की टेंशन को बढ़ाते हैं। इस बार मनीष कश्यप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डंके की चोट पर तारीफ़ तो की ही लेकिन इसी के साथ सामने खड़े सैकड़ों मुस्लिमों को ये भी बताया कि पीएम सबके लिए कितना काम कर रहे हैं, क्या सोचते हैं, बाक़ी पार्टियों ने क्या किया और बीजेपी ने मुस्लिमों के लिए क्या किया इस पर भी मनीष कश्यप प्रकाश डालते हुए नज़र आए।