Manish Kashyap को BJP में लाते ही दहाड़े Manoj Tiwari, Congress की बखिया उधेड़ी
मनीष कश्यप को बीजेपी में लाने का श्रेय मनोज तिवारी को जाता है। मनीष को बीजेपी में लाते ही मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया। इसमें उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर लपेटा।
25 अप्रैल का दिन फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। बिहार की जनता के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखने वाले मनीष कश्यप ने आख़िरकार अपनी मां के कहने पर भाजपा का दामन थाम लिया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। इसी के साथ मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ने का अपना फ़ैसला भी टाल दिया, लेकिन इसी वादे के साथ कि अब पहले से भी ज़्यादा आगे आकर जनता के लिए काम करेंगे।
खैर, जैसे ही मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन की, वैसे ही मनोज तिवारी ने उन्हें लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया। मनोज तिवारी ने वो वजह बताई जिसकी वजह से मनीष कश्यप ने भाजपा का दामन थामा, इसी के साथ वो कांग्रेसियों पर भी भड़कते हुए नज़र आए। सुनिए मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप के सामने क्या कुछ कहा ?