माता की चुनरी, भगवा रंग, क्या Hina Shahab भी देंगी अब PM Modi का साथ?
Bihar की सिवान सीट से चुनाव लड़ रहीं RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब क्या एनडीए में शामिल होने वाली हैं, सुनिये क्या जवाब दिया?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए जिस इंडिया गठबंधन की बिहार में नींव रखी गई थी। उस इंडिया गठबंधन के मुख्य सूत्रधार रहे सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले ही जहां इंडिया गठबंधन को अलविदा कह दिया। और मोदी के साथ आ गये। तो वहीं अब खबर आ रही है कि जिस बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को लालू यादव कभी चुनाव लड़ाया करते थे। उस बाहुबली की पत्नी हीना शहाब भी मोदी का साथ देने के लिए बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकती है।
बात बिहार की राजनीति की हो। और बाहुबली नेताओं का नाम ना आये। भला ऐसा कैसे हो सकता है। बिहार और बाहुबली तो अरसे से एक दूसरे के पर्याय रहे हैं। लालू राज में तो बाहुबलियों का ऐसा बोलबाला था कि सीवान लोकसभा सीट से उनकी पार्टी आरजेडी बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को चुनाव लड़ाया करती थी। जिसके टिकट पर शहाबुद्दीन लगातार चार बार साल 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद भी रहे। उनकी मौत के बाद लालू यादव ने शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को भी टिकट देकर लगातार दो बार 2014 और 2019 में चुनाव लड़ाया। लेकिन मोदी लहर में उन्हें दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि इस बार आरजेडी ने हीना शहाब का टिकट काट कर अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतार दिया। बस फिर क्या था। आरजेडी से टिकट कटते ही हीना शहाब ने भी बगावत कर दी। और सीवान सीट से निर्दलीय मैदान में उतर गईं। लेकिन लगता है उन्हें अब अहसास होने लगा है कि मोदी लहर में सीवान सीट जीतना इतना भी आसान नहीं है। इसीलिये हीना शहाब अब हिंदुओं को साधने में जुट गईं हैं।
सीवान के सियासी मैदान में उतरीं हीना शहाब आजकल इसी अंदाज में नजर आ रही हैं। कभी वो गले में माता की चुनरी और फूल माला पहन कर हिंदुओं से वोट मांगती नजर आ रही हैं। तो कभी भगवा धारियों के बीच में जाकर लोगों से खुद को जिताने की अपील कर रही हैं। हीना शहाब पर चढ़ा ये नया नया भगवा रंग देख कर जहां हर कोई हैरान है। तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की अटकलें भी लगाई जाने लगीं हैं कि क्या हीना शहाब भी बीजेपी गठबंधन की ओर जाने वाली हैं। जब हिना शहाब से एनडीए में जाने के लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात से इंकार करने की बजाए। कह दिया सीवान की जनता मेरी मालिक है सीवान जिला जिस ओर जाएगा आपकी हिना उस ओर जाएगी।
राजनीति में कभी कभी बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह दिया जाता है। पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने भी जिस तरह से कहा है कि सिवान की जनता मेरी मालिक है सिवान जिला जिस ओर जाएगा, उस ओर हिना जाएगी। उनका ये बयान बता रहा है कि उन्होंने एनडीए में जाने का विकल्प पूरी तरह से खुला रखा है। और हो सकता है चुनाव से पहले या फिर चुनाव के बाद वो भी सीधे बीजेपी में जाने की बजाए एनडीए के रास्ते मोदी सरकार के साथ जा सकती हैं। और अगर ऐसा होता है तो बिहार की राजनीति में ये सबसे बड़ी सियासी घटना होगी। क्योंकि जिस शहाबुद्दीन के नाम के आगे बाहुबली लिखा जाता है। उस शहाबुद्दीन को लालू चुनाव लड़ाते रहे हैं। उनकी मौत के बाद दो बार हिना शहाब को भी लड़ाया। लेकिन दोनों बार चुनाव हारने की वजह से आरजेडी ने इस बार अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है। जबकि एनडीए से जदयू नेता विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया गया है।
सिवान लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां 3 लाख के आसपास मुस्लिम आबादी है। ढाई लाख आबादी यादव मतदाताओं की है। जबकि करीब सवा लाख कुशवाहा वोटर भी हैं। तो वहीं 80 हजार के आसपास सहनी मतदाताओं की संख्या भी है। इसके अलावा सिवान जिले में 4 लाख उच्च जाति के और ढाई लाख अति पिछड़ा समुदाय के मतदाता हैं। यही वजह है कि हिना शहाब इस बार हिंदुओं का वोट बैंक साधने के लिए उनके बीच जा रही हैं और भगवा धारण करने से भी नहीं हिचक रही हैं। वैसे आपको क्या लगता है। जिस तरह से हिना शहाब पर भी भगवा रंग चढ़ रहा है उसे देख कर लग रहा है कहीं वो भी एनडीए में शामिल ना हो जाएं। वैसे आपको क्या लगता है हिना शहाब एनडीए में जाएंगी। अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं।