Yogi से पंगा लेना Modi को पड़ा भारी, ताब़तोड़ हार गए 7 मंत्री
स्मृति ईरानी से लेकर टेनी, निरंजन ज्योति से लेकर महेंद्रनाथ पांडे तक ने अपनी अपनी सीट से हार दर्ज कराई है।
यूपी में बीजेपी को मुँह की खानी पड़ी है। 400 पार का दम भरने वाली BJP बहुमत के आँकड़े से भी काफ़ी दूर नज़र आई, यही वजह है कि अब नीतीश और चंद्रबाबू नायडू पर NDA अपनी नज़रें टिकाए बैठा है, हालाँकि इस बीच यूपी की बहुत चर्चा हो रही है। यूपी में ऐसा क्या हुआ कि एक नहीं दो नहीं बल्कि सात केंद्रीय मंत्रियों को ज़बरदस्त हार का सामना करना पड़ा । एक एक करके देखिए किस केंद्रीय मंत्री को इस बार करारी शिकस्त मिली।
स्मृति ईरानी-
अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को इस बार करारा झटका लगा है। स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा था। सोचिए किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति को छोटे मोटे अंतर से नहीं बल्कि 1.5 लाख से भी ज़्यादा वोटों के अंतर से शिखस्त दी है। स्मृति की इससे बुरी हार शायद ही किसी ने सोची थी।
अजय मिश्रा टेनी-
किसान आंदोलन के दौरान से ही चर्चा में आए अजय मिश्रा टेनी को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने 33 हज़ार वोटों से करारी हार दी।ये वही टेनी है जिससे किसान बहुत नाराज़ थे, योगी ने आलाकमान से अपील की थी कि उन्हें टिकट ना दिया जाए, लेकिन योगी को दरकिनार कर जो फ़ैसला लिया गया वो बीजेपी पर ही उलटा साबित हो गया।
महेन्द्रनाथ पांडे-
चंदौली लोकसभा सीट का रिज़ल्ट आउट हो चुका है। सपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे को हराकर जीत हासिल की।
साध्वी निरंजन ज्योति-
फ़तेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी बुरी हार मिली है। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बहुत अच्छे मार्जिन से जीते हैं।
संजीव बालियान-
मुजफ्फनगर सीट से दो बार के सांसद संजीव बालियान को इस बार सपा के हरेंद्र मलिक ने बुरी तरह से हरा दिया है। ठाकुरों की नाराज़गी का ख़ामियाज़ा संजीव बालियान को उठाना पड़ा है।
भानू प्रताप सिंह-
जालौन से भानू प्रताप सिंह को सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने बुरी तरह से हराया।
कौशल किशोर-
मोहनलालगंज सीट से सपा के प्रत्याशी RK चौधरी ने बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को मात दी है।