4 जून के बाद Yogi से कोई नहीं ले पाएगा टक्कर, लेंगे ऐसा फैसला देखता रह जाएगा पूरा देश
देश में चल रहे आम चुनाव 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होने के साथ ही ख़त्म हो जाएँगे और फिर चार जून को परिणाम घोषित किए जाएँगे, सत्ता पर बीजेपी लगातार तीसरी बार काबिज होगी या फिर विपक्षी गठबंधन ये सब साफ़ हो जाएगा, लेकिन परिणाम से पहले चुनाव माहौल के बीच बयानबाज़ियों का दौर जारी है ।विपक्ष के नेता बीजेपी में फूट डालने का प्रयास कर रहें है तो वहीं मोदी, शाह, योगी ऐसे विपक्षियों को करारा जवाब भी दे रहें हैं । इसी कड़ी में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ४ जून के बाद एक बड़ा ऐलान करने की बात कह दी है । जिसके बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है, जी हाँ सीएम योगी ने बता दिया है कि, यूपी कैसे चलेगा ये 4 जून के बात पता चलेगा ।
दरअसल तिहाड़ से ज़मानत पर छूटे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा था कि, अगर बीजेपी 4 जून को जीत गई तो फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम पद से हटा दिया जाएगा, जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा- विपक्ष को अपनी हार का एहसास है, यही वजह है कि वो उम्र का सहारा ले रहे है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्राप्त हो रहे अपार जन समर्थन के सम्मुख विपक्ष का सारा प्रोपोगैंडा विफल हो गया है ।
वहीं इसी के साथ सीएम योगी ने यूपी के गुंडे माफियाओं को भी चेतावनी दे दी है और बता दिया कि 4 जून के बाद क्या होने वाला है. सीएम योगी ने कहा सभी माफियाओं की अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा और इसको गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों, दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा, माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे, पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी, इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है ।
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, 4 जून के बाद की कितनी तगड़ी प्लानिंग सीएम योगी ने कर रखी है, और माफ़ियों को अभी से ही चेतावनी देनी शुरु कर दी है ।