Advertisement

Lok Sabha Election 2024: PM Modi ने अहमदाबाद में डाला वोट, लोगों को दिए ऑटोग्राफ! देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान के दौरान अपने चीर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद न सिर्फ इलाके के लोगों के साथ संवाद किया बल्कि उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए. इस बीच उनके एक समर्थक की ओर से बनाई स्केच भी उन्होंने देखी.
Lok Sabha Election 2024: PM Modi ने अहमदाबाद में डाला वोट, लोगों को दिए ऑटोग्राफ! देखें वीडियो

देश की 18वीं लोकसभा के लिए दो चरण के बाद अब तीसरे चरण में मतदान जारी है। तीसरे चरण में 12 राज्य की 93 सीट पर वोटिंग की जा रही है जिसमें गुजरात की सभी 25 सीट शामिल हैं और इसमें दिग्गजों की साख भी दांव पर है। इस दौरान गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की किस्मत का फैसला भी होगा। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालने अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने आज सुबह मतदान किया। 

PM Modi ने सुबह 7.45 के आस-पास अपना वोट दिया जिसके बाद उन्होंने मीडिया को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। 'मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में वोटिंग का एक अलह महत्व है. उसी भाव से देशवासी बड़ी मात्रा में घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने के लिए मतदान जरूर करें। "

उन्होंने कहा कि "अभी तीन हफ्ते और चुनावी अभियान चलेगा। मैं गुजरात का वोटर होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं। मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं. यहां से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाऊंगा। मैं गुजरात और देश के वोटर्स का दिल से आभार भी व्यक्त करता हूं।"

तीसरे चरण के मतदान के दौरान PM Modi ने अपना वोट डालने के बाद इलाके के लोगों के साथ बात चीत की और उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए।  इसी बीच उनके एक समर्थक द्वारा बनाई एक स्केच भी उन्होंने देखी।  

पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन भी किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया 

Advertisement

Related articles

Advertisement