Advertisement

Vasundhara Raje के सपने को फिर से PM Modi ने कर दिया चूर-चूर

विधानसभा चुनाव के बाद का वो नज़ारा शायद ही वसुंधरा राजे कभी भूल सकती है जब उन्होंने पर्ची खोली थी और उनके नाम की जगह भजनलाल शर्मा का नाम था। जिसके बाद उनके चेहरे से लग रहा था जैसे उनका सपना टूट गया हो। हालांकि, इसके बाद वसुंधरा ने भी अपना गुस्सा दिखाया, बीजेपी के किसी भी बैठक में वो नहीं गई, और फिर एक आस राजे के मन में फिर जगी की शायद उनका चांस फिर से आ सकता है लेकिन अब एक बार फिर से मोदी ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया है।
Vasundhara Raje के सपने को फिर से PM Modi ने कर दिया चूर-चूर
विधानसभा चुनाव के बाद का वो नज़ारा शायद ही वसुंधरा राजे कभी भूल सकती है जब उन्होंने पर्ची खोली थी और उनके नाम की जगह भजनलाल शर्मा का नाम था। जिसके बाद उनके चेहरे से लग रहा था जैसे उनका सपना टूट गया हो। हालांकि, इसके बाद वसुंधरा ने भी अपना गुस्सा दिखाया, बीजेपी के किसी भी बैठक में वो नहीं गई, और फिर एक आस राजे के मन में फिर जगी की शायद उनका चांस फिर से आ सकता है लेकिन अब एक बार फिर से मोदी ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया है। चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में।  

दरअसल, कुछ दिनों से भजनलाल शर्मा को खूब ट्रोल किया जा रहा था।कही रैली से भीड़ जाने की वजह से तो कही अपने भाषण की वजह से जिसके बाद से कहा जाने लगा की क्या लोकसभा चुनाव के बाद भजनलाल की कुर्सी जा सकती है। अब ऐसे में अगर किसी का चांस बनता तो वो होती वसुंधरा राजे। ऊपर से कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना था कि भजनलाल शर्मा की कुर्सी चुनाव के बाद जा सकती है. अगर वह मिशन 25 में विफल हो गए तो इसलिए शायद वसुंधरा राजे इसमें उनका साथ नहीं दे रही थी और अपने बेटे के क्षेत्र को छोड़कर कही भी प्रचार नहीं कर रही थी। ऐसे में भजनलाल की कुर्सी अगर जाती तो वसुंधरा राजे का चांस था। 

लेकिन वसुंधरा का ये सपना टूट गया है और ये पीएम मोदी ने तोड़ा है। पीएम मोदी राजस्थान में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे ऐसा लगता है की पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा के लिए सीएम की कुर्सी फिक्स कर दी। पीएम मोदी ने कहा "राजस्थान में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार बनने के चार महीने में ही वो कर दिखाया है जो गहलोत सरकार पांच साल में भी नहीं कर पाई थी" आगे मोदी ने कहा कि "राजस्थान में युवाओं के सपने तोड़ने वाले पेपर माफियाओं के खिलाफ ठोस एक्शन हुआ है। जो अपराधी अभी धोखे में हैं वह जान ले की अभी तो भजनलाल सरकार की गाड़ी चलना शुरू हुई है. अभी तो 'टॉप-गियर' में आना बाकी है" 

तो सुना आपने, जिस तरह से पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा की तरफ की और कहा की भजनलाल सरकार की गाड़ी चलना शुरू हुई है. अभी तो 'टॉप-गियर' में आना बाकी है"  उससे ये तो साफ़ हो गया की भजनलाल की कुर्सी फिक्स हो गई है। जिससे कहा जा रहा है की वसुंधरा का दिल तो टूट ही गया होगा क्युकी जहा वो सोच रही थी की उनका चांस है अगर सच में लोकसभा के बाद सीएम भजनलाल की कुर्सी जाती तो वसुंधरा को चांस मिलता लेकिन मोदी के इस बयान ने क्लियर कर दिया की ऐसा कुछ नहीं होने वाला। यानी जैसी विधानसभा में वसुंधरा का दिल टुटा था ऐसे ही एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है। 

PM Modi ने बढ़ा दिया भजनलाल शर्मा का कद 


इसी के साथ पीएम मोदी ने कही ना कही भजनलाल शर्मा का कद वसुंधरा से ज़्यादा बढ़ा दिया है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने खुद भजनलाल की तारीफ की है ऐसे में कहा जा रहा है की पीएम मोदी ने राजनितिक लिहाज़ से भजनलाल का कद बढ़ा दिया है। वसुंधरा से भी ज़्यादा कद बढ़ा दिया है क्युकी जहा एक तरफ पीएम मोदी वसुंधरा के इतने दिग्गज होने के बाद भी उनपर कुछ नहीं कहते वही दूसरी तरफ भजनलाल की इतनी तारीफ़ कर के उन्होंने उनका कद वसुंधरा से भी ज़्यादा बढ़ा दिया है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement