Kedarnath से हुई भविष्यवाणी- Yogi बनेंगे PM और Modi बनेंगे राष्ट्रपति !
लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए पीएम मोदी ने जहां अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है ।तो वहीं दूसरी तरफ बाबा केदारनाथ के धाम से तो एक ऐसी भविष्यवाणी हो गई है । जिसे सुनकर विपक्ष को सांप सूंघ जाएगा ।
साल 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ और 282 सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सत्ता में आए ।साल 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ ।और एक बार फिर जनता जनार्दन और बढ़ चढ़ कर आशीर्वाद दिया ।इस बार 303 सीटें जीत कर सत्ता में लौटे ।तो वहीं इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी ने नारा दिया है । अबकी बार चार सौ पार।
लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए पीएम मोदी ने जहां अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है ।तो वहीं दूसरी तरफ बाबा केदारनाथ के धाम से तो एक ऐसी भविष्यवाणी हो गई है ।जिसे सुनकर विपक्ष को सांप सूंघ जाएगा । क्योंकि अभी तक तो पीएम मोदी ने अबकी बार चार सौ पार का ही नारा दिया था । अब तो केदारनाथ के साधु संत भी हुंकार भर रहे हैं ।अबकी बार साढ़े चार सौ पार ।और ताल ठोक के कह रहे हैं ।मोदी तो 451 सीट जीत कर लाएगा।
यूपी के जिला अमरोहा के रहने वाले साधु जहां इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी को 451 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं ।तो वहीं यूपी के होने के नाते सीएम योगी के भी बहुत बड़े फैन हैं । उनकी बुलडोजर वाली छवि तो साधु बाबा के दिल में बस गई है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं ।
बात यहीं खत्म नहीं होती है ।महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेरने वाले विरोधियों की भी साधु बाबा ने अच्छी तरह से क्लास लगा दी।तो वहीं मोदी सरकार पर भी भरोसा जताते हुए कहा कि ।मोदी योगी की जो बुराई करेगा वो कचरे बीनेगा ।
मोदी और योगी की तारीफ करने वाले साधु बाबा ने तो विपक्ष की खबर लेने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।सबसे ज्यादा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरस पड़े ।जो आजकल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल से जमानत पर लौटे हैं ।उनका नाम तो सुनते ही साधु बाबा इस कदर भड़क गये कि। यहां तक कह दिया कि ।फ्री बिजली और फ्री बस सेवा के पीछे पागल हो गई हैं हमारी माताएं बहनें ।ये नहीं पता कि हमारे बच्चे नशा कर रहे हैं ।
दिल्ली वाले भले भी फ्री बिजली और फ्री बस सेवा के चक्कर में लगातार केजरीवाल को जिता रहे हों ।लेकिन केदारधाम आए साधुओं को केजरीवाल सरकार की फ्री वाली राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं है। इसीलिये उन्होंने जहां केजरीवाल सरकार की बखिया उधेड़ दी । तो वहीं मोदी योगी सरकार की डंके की चोट पर तारीफ भी की। और यहां तक भविष्यवाणी कर दी कि । इस बार 451 सीटें जीतने की भविष्यवाणी भी कर दी। वैसे आपको क्या लगता है। क्या इस बार के चुनाव में साधू बाबा की भविष्यवाणी सच होगी। अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं ।