मोदी से पंगा प्रियंका को पड़ा भारी, अब मोदी ने लिया 'बदला'!
PM Modi Interview: देश की सत्ता संभाल रहे नरेंद्र मोदी जब चुनावी मैदान में उतरते हैं तो विरोधियों पर कोई रहम नहीं दिखाते हैं। उनके हमलों को भी हथियार बनाकर उन्हीं पर जोरदार पलटवार करना पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं। तभी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहजादे कहने पर तिलमिलाईं प्रियंका गांधी ने जब पीएम मोदी को शहंशाह कह कर ताना मारा तो मौका मिलते ही पीएम मोदी ने भी जोरदार पलटवार कर दिया और ऐसा पलटवार किया कि विरोधी भी सोच में पड़ जाएंगे।
< br>
ये बात तो आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस में ऐसे नेताओं की भरमार है। जो दिन रात प्रधानमंत्री मोदी को कोसते रहते हैं। कभी उन्हें बोटी बोटी काटने की धमकी देते हैं तो कभी मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ा।और जब उनके भाई राहुल गांधी को पीएम मोदी ने शहजादा बोल दिया। तो प्रियंका गांधी इस कदर बौखला गईं कि सरेआम मंच से अपने भाई को मजदूरों के लिए मसीहा और मोदी को शहंशाह बताने लगीं।
राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर बौखलाईं प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कह दिया। तो अब पलटवार करने की बारी थी। पीएम मोदी की और ये बात तो आप भी जानते हैं कि मोदी पलटवार भी करते हैं तो पूरी मर्यादा के साथ करते हैं। तभी तो इंडिया टीवी को दिये इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप राहुल गांधी को शहजादा क्यों कहते हैं? तो जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि मुझे शहंशाह कहा गया है, ऐसा है मैं इतना सहन करता हूं, इतनी गालियां सहन करता हूं तो स्वाभाविक है कि मैं सहनशाह हूं, कांग्रेस की ओर से किये गये कृत्यों और उन्हें दी गई गालियों को मैं इतने सालों से सहन करता आ रहा हूं।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कह कर ताना मारा तो पीएम मोदी ने भी कांग्रेस से मिली गालियों को सहन करने वाला सहनशाह कह दिया। और ये बात उन्होंने इसलिये कही क्योंकि जिस इमरान मसूद को कांग्रेस यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। कभी उन्होंने ही मोदी को बोटी बोटी काटने की धमकी दी थी। जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला तो एयरपोर्ट पर नारे लगवा रहे थे मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
बात यहीं खत्म नहीं होती सोनिया गांधी पर तो मोदी को मौत का सौदागर कहे जाने के आरोप भी लग चुके हैं। तो वहीं कांग्रेस के ही दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर मोदी को नीच तक कह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद कोई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी तब तो चुप्पी साध लेती हैं लेकिन जैसे ही उनके भाई राहुल गांधी को पीएम मोदी ने शहजादा कह दिया तो इस कदर भड़क गईं कि पीएम मोदी को शहंशाह कहने लगीं। तो वहीं उनके ताने पर भी पीएम मोदी खेल गये।और शहंशाह शब्द को ही सहनशाह में बदल कर कह दिया। इतनी गालियां सहन करता हूं तो स्वाभाविक है कि मैं सहनशाह हूं, कांग्रेस की ओर से किये गये कृत्यों और उन्हें दी गई गालियों को मैं इतने सालों से सहन करता आ रहा हूं। मोदी के इस पलटवार पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही पीएम मोदी ने एक रैली में और क्या कुछ कहा आइये आपको सुनाते हैं।