चुनावी नतीजों से पहले Narendra Modi पर Qari Abrar Jamal के ऐलान से कट्टरपंथी मुसलमान बौखला जाएंगे !
नरेंद्र मोदी किसी मुस्लिम के ख्वाब में नजर आएं, वो भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए | ऐसा शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा | लेकिन कारी अबरार ने तो खुद ऐलान कर दिया कि उनके ख्वाब में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नजर आए, क्या है पूरा मामला
देश के ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने संकेत दे दिया कि फिर एक बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार आ रही है | जिसके बाद से ही देश के कोने कोने में गूंज रहा है, आएगा तो मोदी ही | तो वहीं दूसरी तरफ जमीयत हिमायतुल इस्लाम के मुखिया कारी अबरार जमाल के तो सपने में मोदी आ रहे हैं और कह रहे हैं, ‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Modi), ईश्वर को साक्षी मान कर शपथ लेता हूं कि…’
दरअसल साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर देश की सत्ता संभालने वाले नरेंद्र मोदी लगता है फिर एक बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने वाले हैं | क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल्स जहां बीजेपी को चार सौ पार सीटें दे रहे हैं तो वहीं देश के मुसलमानों को भी लगता है भरोसा हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार आने वाली है | यही वजह है कि अब तो जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल के सपने में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं | ये बातें उन्होंने खुद एक बयान में बताई कि उनके सपने में क्या दिखाई दिया |
कारी अबरार जमाल ये बात अच्छी तरह से जानते थे कि जब वो ये बातें कहेंगे कि उनके सपने में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए नजर आए तो लोग उनका मजाक उड़ाएंगे | यही वजह है कि जब उन्होंने अपने सपने के बारे में बताया तो साथ ही ये भी कहा कि मेरे इस ख्वाब का अंधभक्ति या मजाक से कोई लेना देना नहीं है | ये ख्वाब अल्लाह की तरफ से मुझे दिखाया गया है |
जिस नरेंद्र मोदी के नाम पर देश के मुसलमानों को विपक्ष डराकर वोट हासिल करता रहा है, वही नरेंद्र मोदी किसी मुस्लिम के ख्वाब में नजर आएं, वो भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए ऐसा शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा | लेकिन कारी अबरार ने तो खुद ऐलान कर दिया कि उनके ख्वाब में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नजर आए | अब उनका ख्वाब कितना हकीकत होता है ये तो फिलहाल चार जून को ही पता चलेगा जब चुनावी नतीजे आएंगे |