राजपूतों ने Ravindra Bhati के समर्थन में BJP को जमकर लताड़ा
बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता अब इतनी बढ़ गई है की अब ये कुछ लोगों की आंखो में चुभने लगी है। इसलिए तो कभी उनकी शिकायत की जा रही है तो कभी उन्हें धमकी मिल रही है। लेकिन भाटी के समर्थकों की भी कमी नहीं है। अब राजपूत भाटी के समर्थन में उतरे है इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी जमकर लताड़ा है।
बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता अब इतनी बढ़ गई है की अब ये कुछ लोगों की आंखो में चुभने लगी है। इसलिए तो कभी उनकी शिकायत की जा रही है तो कभी उन्हें धमकी मिल रही है। लेकिन भाटी के समर्थकों की भी कमी नहीं है। अब राजपूत भाटी के समर्थन में उतरे है इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी जमकर लताड़ा है। चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में।
अब देखिए एक तो राजपूत समाज पहले से ही बीजेपी से ख़फ़ा है। राजकोट उम्मीदवार परषोत्तम रुपाला के बयान की वजह से हर तरफ बीजेपी का विरोध हो रहा है। अब जहा राजपूत बीजेपी का विरोध कर रहे है तो दूसरी तरफ भाटी के भौकाल से खुश है इसलिए अब भाटी के समर्थन में आए है।
दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए धमकी दी गई। हुआ कुछ यु की, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान बायतु इलाके में हुई मारपीट को लेकर रविंद्र सिंह भाटी बालोतरा एसपी ऑफिस के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और जब ये विरोध प्रदर्शन फेसबुक पर लाइव चल रहा था तो एक शख्स ने रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद से बवाल मच गया।
इसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर राजपूत ऑफ़ इंडिया नाम के ऑफिसियल अकाउंट ने रविंद्र सिंह भाटी की तस्वीर को पोस्ट किया है और भाटी के समर्थन में उतरे है। राजपूत ऑफ़ इंडिया ने लिखा है "कहने को तो भारत लोकतांत्रिक देश है लेकिन जितना हमारे भारत देश में कानून का मजाक उड़ाया जाता है इतना शायद ही किसी और देश उड़ाया जाता होगा 26 साल का क्षत्रिय समाज का एक नौजवान 36 बिरादरियों को लेकर साथ चलना चाहता है।"
आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा गया है "आपने क्षेत्र के हर इंसान के लिए कुछ करना चाहता उसको सभी राजनीतिक दल मिलकर खत्म करने में लगे पड़े थे अब Gangster भी उसके पीछे पड़ गए।खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है लेकिन @RajPoliceHelp चुप बैठा है।"
आगे भजनलाल सरकार से मांग करते हुए लिखा गया है "Note:- माहौल खराब ना हो इसलिए निवेदन है @RajCMO से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करे और साथ ही हमारे भाई को सुरक्षा मिलनी चाहिए।"
बता दे, ये पेज काफी समय से राजपूतों की आवाज़ उठाता आ रहा है, एक तरीके से ये पेज राजपूतों की आवाज़ है। इसलिए अब जब इस पेज ने भाटी के समर्थन में पोस्ट किया है तो साफ साफ राजपुतो ने भाटी का समर्थन कर दिया है।
फ़िलहाल, अब आपको मामला भी समझाते है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट में दूसरे चरण में मतदान हुआ, लेकिन बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान बायतु इलाके में मारपीट हुई, आरोप तो ये भी लगाया गया की कुछ जगह ज़बरदश्ती जनता को मतदान नहीं करने दिया गया इसी को लेकर रविंद्र सिंह भाटी बालोतरा एसपी ऑफिस के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। और पुलिस प्रशाशन पर भी सवाल उठाए।
इसी दौरान कमेंट में रोहित गोदारा कपूरीसर नाम के फेसबुक अकाउंट से रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई। कहा गए की रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है लेकिन फिर रोहित गोदारा ने इससे इंकार किया और अपने पोस्ट में लिखा कि धमकी देने के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है।
वही, धमकी को लेकर भाटी ने कहा "ऐसी धमकियां और थ्रेट कॉल्स पहले भी आते रहे हैं. जाके राखो सांइया मार सके न कोई. बाकी 4 तारीख को रिजल्ट ऐतिहासिक होगा"
और अब तो भाटी को राजपूतों का भी समर्थन मिला है। सबसे खास बात ये है की जो राजपूत बीजेपी से नाराज़ है अब भाटी का समर्थन कर रहे है।