जनता से चिढ़ने वाली Jyotiraditya Scindia की पत्नी पर भड़के पत्रकार Ravish Kumar
कहते है राजनीती में कुछ भी फिक्स नहीं होता, खासकर राजनेताओं का जनता से किया गया वादा। वोट के लिए वादे तो बहुत से किए जाते है लेकिन वोट मिलने के बाद सब भूल जाते है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही देख लीजिए, जो अभी फ़िलहाल चुनावी माहौल में लाड़ली बहनो की समस्या सुन रहे है, लेकिन दूसरी तरफ इनकी सारी सच्चाई सामने आई है, सच्चाई ये की सिंधिया पत्नी को जनता की समस्याओं से चिढ़ होती है। अभी सिंधिया को जीत भी नहीं मिली लेकिन उससे पहले ही उनकी पत्नी के घमंड ने बवाल मचा रखा है।
कहते है राजनीती में कुछ भी फिक्स नहीं होता, खासकर राजनेताओं का जनता से किया गया वादा। वोट के लिए वादे तो बहुत से किए जाते है लेकिन वोट मिलने के बाद सब भूल जाते है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही देख लीजिए, जो अभी फ़िलहाल चुनावी माहौल में लाड़ली बहनो की समस्या सुन रहे है, लेकिन दूसरी तरफ इनकी सारी सच्चाई सामने आई है, सच्चाई ये की सिंधिया पत्नी को जनता की समस्याओं से चिढ़ होती है। अभी सिंधिया को जीत भी नहीं मिली लेकिन उससे पहले ही उनकी पत्नी के घमंड ने बवाल मचा रखा है। वही, इस घमंड को पत्रकार रवीश कुमार ने तोड़ दिया है।
अब देखिए, इस चुनावी माहौल में नेताओं के परिवार वाले भी उनके लिए प्रचार करने उतरे है। जैसे गुना से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए पूरा सिंधिया परिवार मैदान में उतर गया है। इसी दौरान का ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे महिलाओं की समस्या सुनने के बाद सिंधिया की पत्नी उनपर ही भड़क रही है।
मामला गुना जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है जहा प्रियदर्शनी राजे जनसंर्पक करने पहुंची, उस दौरान उनकी गाड़ी के सामने खड़ी महिलाओं ने प्रियदर्शनी राजे को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। जिसपर सिंधिया की पत्नी ने महिलाओं से कहा "आवेदन लिखकर दे दीजिए।" इसी बीच किसी महिला ने कहा कि "आप ही लिख दीजिए।" इस बात को सुनकर प्रियदर्शनी राजे को गुस्सा आ गया और वो महिलाओं पर भड़कते हुए बोलीं आप लिखों और मुझे दो, मेरा काम नहीं है आपका काम करना। लिखकर आप दो फिर काम करेंगे।
ज़्यादातर लोगों को आपने देखा होगा की लोगों की समस्या पर उन्हें आश्वासन दिया जाता है लेकिन यहां से पहले से ही इस तरह दुत्कारा जा रहा है। अब सिंधिया की पत्नी की इस हरकत पर लोग भड़के हुए है। इसी के साथ पत्रकार रवीश कुमार ने भी एक तरह से सिंधिया की पत्नी का घमंड तोड़ दिया है। जब रवीश कुमार की नज़र इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट किया।
रवीश कुमार ने सिंधिया की पत्नी को लेकर लिखा "लगता है रिज़ल्ट भी निकालने का काम कोई और करके दे रहा है तभी जनता की परवाह नहीं है। करो नहीं करो, वोट मिलेगा। अगर इसका घमंड न होता तो कोई चुनाव में नहीं बोलता कि आपका काम करना मेरा काम नहीं है। जनता अपना काम कर ही रही है। इन महिलाओं ने कितने प्यार से पानी की समस्या की बात की और वो काम तो सरकार का है। महिलाओं ने चुनाव के लिए ओढ़ी हुई विनम्रता को उजागर कर दिया।"
आगे उन्होंने लिखा "पता चलता है कि सोच अभी सामंत श्रीमंत की ही है। पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल लेने से आप लोकतांत्रिक नहीं हो जाते हैं। पर आपने श्रीमंत क्यों लिखा ? और ये भी बताइये कि चैनलों पर यह वीडियो न चले, सब मैनेज हो गया है कि नहीं , जानकारी होगी तो बताइयेगा।"
अब कहा जा रहा है की रवीश कुमार ने सिंधिया की पत्नी का घमंड तोड़ दिया है। जनता भी इसपर रिएक्शन दे रही है।
कुमार नाम के यूजर ने लिखा है "जनता को तो इन्होंने पागल समझ कर रखा है इस बार जनता इनको पागल कर देगी" । अभिमन्यु नाम के यूजर ने लिखा है "यह कैसा अहंकार है। जनता को कैसे देखा जा रहा है।" अनीता नाम के यूजर ने लिखा है "रिजल्ट तो EVM से निकलेगा और उसमें से जो ये चाहेंगे वहीं निकलेगा इसलिए इनका घमंड इतने आसमान में है!" रश्मि नाम की यूजर ने लिखा है "अहंकार की पराकाष्ठा"।
अब ये वायरल वीडियो तरह-तरह के सवाल उठा रहा है, और खासकर सवाल हो रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया से की क्या उनका वादा और उनका इस तरह से जनता से बीच जाकर उनसे वादा करना बस दिखावा है क्युकी उनकी पत्नी तो समस्या सुनने को तो तैयार ही नहीं है।