साधु संतों ने PM Modi को लेकर Manoj Tiwari के सामने कह दी बड़ी बात, सन्न रह गया देश
उत्तरपूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के सामने साधु संतों ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा ऐलान कर दिया कि हर कोई देखता रह गया।
08 May 2024
(
Updated:
11 Dec 2025
04:00 AM
)
Follow Us:
देश में लोकसभा चुनावों का महापर्व चला रहा है, तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है जबकि 4 चरणों का मतदान होना अभी बाक़ी है। बीजेपी की तरफ से मैदान में उतारे गए प्रत्याशी तो मोदी की जीत को पक्का करने का दम भरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरपूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी भी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लोगों के बीच जा रहे हैं, ऐसे में सनातन धर्म को मानने वाले मनोज तिवारी भला साधु संतों से दूर कैसे रह सकते थे ?
वक़्त मिलते ही मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के गोरख पार्क में पूज्य संतों के पास चले गए। संतों ने भी ना सिर्फ़ मनोज तिवारी का स्वागत किया बल्कि उनकी भव्य जीत की भविष्यवाणी भी कर दी। इसी के साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी। साधु संतों ने कहा कि वो आदमी इस धरती पर अवतार हैं…और इसी के साथ तिवारी की जीत को भी भव्य बनाने की बात कह दी।
इस वीडियो को खुद मनोज तिवारी ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया। मनोज तिवारी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- प्रभु चरण कमल, हृदय माहै निवासा । बैकुंठ नगर जहां संत वासा। मारे उत्तर-पूर्वी लोकसभा के गोरख पार्क में पूज्य संतजनों ने दिया जीत का आशीर्वाद! इसी के साथ मनोज तिवारी ने BJP और नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है।
ज़ाहिर है साधु संतों के इस ऐलान ने बहुत हद तक मनोज तिवारी की जीत को पक्का करने का काम किया है, वो ऐसे वक़्त में जब अब दिल्ली में चुनाव नज़दीक है। 25 मई को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। बहरहाल मतदान से ठीक पहले मनोज तिवारी और मोदी के लिए साधु संतों के इस ऐलान को आप किस तरह से देखते हैं कमेंट करके हमें जरुर बताएं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें