Advertisement

NSG के एक्शन में मिले जखीरे को देख SC दंग, संदेशखाली में फंसी Mamata!।KadakBaat।

संदेशखाली मामले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता बनर्जी को फटकार पड़ी है । SC ने जांच रोकने से इनकार कर दिया है । और मामले की सुनवाई जुलाई तक टाल दी है ।
NSG के एक्शन में मिले जखीरे को देख SC दंग, संदेशखाली में फंसी Mamata!।KadakBaat।
बंगाल के संदेशखाली का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खडे़ हो जाते हैं  । क्योंकि संदेशखाली के नाम पर शाहजहां शेख की दरिंदगी के किस्से याद आते हैं । या फिर वो तस्वीर दिखाई पड़ती है । जिसमें NSG कमांडों जमीन की नीचे तालाबों के अंदर बने बंकरों से गोला बारूद हथियार निकालकर ला रहे हैं । ये सब मिल रहा शाहजहां शेख के रिश्तेदारों करीबियों को ठिकानों से । ना जाने देश को दहलाने की साजिश यहां से रचा जा रही थी। खैर अब उससे भी हैरानी वाली बात तो ये है कि ममता बनर्जी इस दरिंदे और गोला बारूद को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गई । चौंकिए नहीं ये हकीकत है । फिर क्या था । जिस तरह लोग हैरान है । ठीक उसी तरह सुप्रीम कोर्ट के जज भी दंग रह गए । और उलटे पांव ममता सरकार को फटतार लगाते हुए भगा दिया है ।दरअसल ममता सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दलील देते हुए कहा 

"मामले से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज राज्य के हाथ लगे हैं इसलिए CBI जांच पर रोक लगा दें"
 
अब जरा सुनिया ममता बनर्जी उस शाहजहां शेख के खिलाफ CBI जांच रुकवाने के लिए कोर्ट में गिड़गिड़ा रही है । जिसपर संदेशखाली की तमाम महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख उनका ना सिर्फ उत्पीड़न करता । बल्कि रातों को घरों से महिलाओं लड़कियों को उठाकर ले जाता था ।उनके साथ गलत काम करता । सुबह छोड़कर चला जाता था । गरीबों की जमीनों परजा जबरन कब्जा करता था । और तो और जो भी उसके खिलाफ शिकायत की हिमाकत करता ।शाहजहां शेख उसकी जिंदगी जहन्नुम बना देता था । ये काम तब हो रहा था जब शाहजहां शेख टीएमसी नेता था । हालांकि शाहजहां शेख पकड़ा तब गया । जब उसने केंद्रीय जांच एजेंसी ED को दबंगाई दिखाई ।टीम पर हमला किया ।बस यहीं से उसका काल आ गया । मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई । उन सब लोगों ने बोलना शुरू किया । जो वर्षों से शाहजहां शेख की प्रताड़ना झेल रहे थे । ऐसे में जल्दबाजी दिखाते हुए ममता ने तुरंत शाहजहां शेख को पार्टी से तो निकाल फेंका । लेकिन उन्हें ये मंजूर नहीं हुआ की केंद्रीय जांच एजेंसी उसका हिसाब किताब करें । ममता तो पता है उसने गोला बारूद या फिर किसी और चीज को लेकर मुंह खोला ।तो कहीं ना कहीं जांच की आंच उपर तक जाएगी ।इसलिए ममता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई । लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ याचिका देखकर हैरानी बताई बल्कि सुनवाई को 3 महीने के लिए टाल दिया । सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहां

"मामले में आरोप गंभीर हैं महिलाओं पर अत्याचार, जमीन हड़पने जैसे आरोप हैं. राज्य सरकार एक निजी व्यक्ति के खिलाफ जांच का विरोध कर रही है जिसपर गंभीर आरोप हैं मामला लंबित होने का हवाला देकर ममता सरकार हाईकोर्ट में कोई लाभ लेने की भी कोशिश न करे। जांच प्रक्रिया को इसलिए बाधित नहीं किया जा सकता कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा।  "

तो सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ इशारा दे दिया है कि सीबीआई जांच बंद नहीं होगी । और तो और अगर ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट जाकर चालाकी दिखाई तो सुप्रीम कोर्ट और तगड़ा एक्शन ममता बनर्जी के खिलाफ ले सकता है । यानी की अभी तो शाहजहां शेख का हिसाब किताब किया जा रहा है आने वाले दिनों में ममता बनर्जी भी रडार पर आ सकती है । वहीं संदेशखाली से निकले गोले बारूद के जखीरे पर बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेर लिया है आरोप लगाया है कि ममता राज में बंगाल में अराजकता फैल रही है । 



खैर जिस तरीके से टीएमसी नेताओं के कभी घोटाले तो कभी लोगों के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं और बंगाल चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी की नैया डूबती नजर आ रही है ।  क्योंकि पहले लोग डर से बोल नहीं पाते थे । लेकिन जबसे केंद्रीय एजेंसियों ने दबंगों की कमर तोड़ी है तबसे बंगाल की जनता बोल रही है । वो राज भी बाहर आ रहे हैं । जिन्हे वर्षों पहले दबंगाई से दफना दिया गया था ।लेकिन अब राज ममता सरकार के लिए ही काल बन रहे हैं ।
Advertisement

Related articles

Advertisement