Advertisement

PM Modi का नाम लेकर Shatrughan Sinha ने जो कहा, सुनकर Mamata के होश उड़े

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर ममता बनर्जी भी हैरान हो गईं।
PM Modi का नाम लेकर Shatrughan Sinha ने जो कहा, सुनकर Mamata के होश उड़े
4 जून….लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में ये तारीख बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि इस दिन ये फैसला हो जाएगा कि देश की सत्ता में कौन क़ाबिज़ होगा ? 400 पार का नारा साक्षात होगा या फिर कोई बड़ा फेरबदल होगा। 2004 वाले इतिहास दोहरा जाएगा या फिर एक नया इतिहास क़ायम होगा….लेकिन नतीजों से पहले ही कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना जजमेंट देना शुरु कर दिया है। सत्ता दल के नेता अपनी वापसी को लेकर हुंकार भर रहे हैं। विरोधी दल के नेता बदलाव की हवा चला रहे हैं।

इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय टीएमसी के नेता और आसनसोल से TMC के टिकट पर चुनावी मैदान में नजर आ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी को लेकर खूब तंज कसा। हालांकि उनकी बातों पर मोदी समर्थकों ने तंज कसते हुए कहा कि "पहले बीजेपी, फिर TMC via Congress…ऐसे नेता और उसकी बातों पर क्या ही भरोसा करना ? 

खैर, शत्रुघ्न की बातों पर कौन भरोसा करेगा और कौन नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन उससे पहले उन्होंने कहा क्या कुछ है वो आपको बताते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं: "हमारे मित्र कुछ भी कह दें कि 5 Trillion इकोनॉमी होने जा रही है, ये सब कहने की बातें हैं। 5 Trillion इकोनॉमी होने जा रही है तो आप इस समय देखिए इतनी हालत ख़राब है कि Per Capita Income भारत का आज बांग्लादेश के लोगों से भी कम है। आज भारतवर्ष में इतनी मंहगाई हैं जो शायद 70-75 सालों में नहीं हुई। बेरोजगारी आसमान को छू रही है। आपने डॉलर की बात की उसका भाव गिरेगा और रूपये का भाव ठीक होगा, वो नहीं हो रहा है। आप देख रहे हैं किसानों की आमदनी डबल करने की बात कही गई थी, वो नहीं हो रहा है।"

"मुझे लगता है इन सब बातों को देखते हुए आने वाला दिन चूंकि मैं एक Positive Thinker हूं, मुझे लगता है अब जो होगा 4 जून के बाद। एक तो मुझे लगता है कि इनका 400 पार का नारा 2004 के रिज़ल्ट की तरह ना आ जाए। मुझे तो ये भी लगता है कि जो होगा बहुत अच्छा होगा।"

शत्रुघ्न सिन्हा कभी पीएम मोदी पर इस तरह से बयान देते हैं तो कभी ममता बनर्जी को पीएम बनाने की मांग करते हैं, शॉटगन के इस बयान पर अब आप क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।
Advertisement

Related articles

Advertisement