'Tejashwi Yadav बिहार की बर्बादी काल के राजकुमार', Rohit Singh ने राजद पर बोला जबरदस्त हमला
बिहार में खड़े होकर खूब दहाड़े रोहित कुमार सिंह, लालू परिवार पर जमकर बरसे युवा चेतना के प्रमुख ।
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में राजनीति माहौल गरमाया हुआ है। अब आख़िरी चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियाँ पूरे दम के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है।बिहार में INDIA गठबंधन और बीजेपी के बीच टक्कर है, देखना होगा कि 4 जून को क्या परिणाम आते है।लेकिन उससे पहले जिस तरह से बिहार पहुँच कर युवा चेतना मंच के प्रमुख रोहित सिंह ने दहाड़े उसे सुनकर तेजस्वी यादव के भी होश ठिकाने लग जाएँगे ।जी हाँ, आरा पहुंचे रोहित सिंह ने शाहपुर प्रखंड के गोसाईपुर, बरीसवन, गौरा, बहोरनपुर सहित कई गाँवों में लोगों से मुलाक़ात की और ये संदेश पहुँचाया है कि भारत को विश्वशक्ति बनाने के लिए तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है। वहीं इसके अलावा रोहित सिंह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार उस दौर को कभी नहीं भूल पाएगा जब जंगलराज था ।
बिहार में खड़े होकर दहाड़े रोहित कुमार सिंह
रोहित कुमार सिंह ने बिहार में हुंकार भरी और लालू तेजस्वी को खूब सुनाया और ये भी कहा कि 4 जून को देश की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे बड़बोले नेताओं का इलाज कर देगी। अपने काफिले के साथ बिहार में घूम रहे रोहित कुमार सिंह ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं ।लेकिन देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में हैं।