एक ऐेलान से बदली सियासत की तस्वीर, कांग्रेस बड़ी गलती कर बैठी !
मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अजीबोगरीब बयान दिया है ।सैलाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे सालाना दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है ।अगर सीटों के लिहाज से बात करें तो तकरीबन आधी सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है। और आधी सीटों पर बाकी है। और जिन सीटों पर चुनाव बाकी है, उनपर नेता चुनाव जीतने की जद्दोजहद में लगे है ।और कई बार इस जद्दोजहद में नेताओं की जुबान फिसल जाती है। और इस बार मध्यप्रदेश की रतलाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ऐसा ही अजीबोगरीब बयान दिया है। बयान इतना अजीबोगरीब दिया कि चुनाव आयोग में शिकायत करवा दी गई ।मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की सियासत में उबाल आ गया है ।चारों तरफ कांतिलाल भूरिया की ही बात हो रही है।
कांतिलाल अपनी घोषणा के बाद हंसने भी लगे। जिससे लगता है कि वो मजाक कर रहे थे ।साथ ही मंच पर मौजूद दिग्विजय और जीतू पटवारी भी मुस्कुराने लगे और जब जीतू पटवारी मंच से बोलने आए तो उन्होंने भी कांतिलाल की बात का समर्थन किया । लेकिन अपने बयान की वजह से कांतिलाल भूरिया अब फंसते नजर आ रहे है ।क्योंकि बीजेपी ने कांतिलाल के बयान की आलोचना की है ।बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है । नरेंद्र सलूजा ने वीडियों शेयर करते हुए लिखा है। देश के 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले, देश के मुखिया के बारे में कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी कांग्रेस के रतलाम के प्रत्याक्षी कांतिलाल भूरिया की ।ऐसी है कांग्रेस की घटिया सोच ।कभी रस , कभी चाशनी, आज दो शादी, ये उनकी शब्दावली है ।चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्यवाही करे। तो ऐसे में ये तो एक बार फिर साफ हो गया कि ।चुनाव जीतने के लिए नेता किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते है। किसी भी हद तक जा सकते है ।वो हिंदू मुसलमान से लेकर प्रधानमंत्री तक की टिप्पणी हो । मंडी का रेट पूछना की बात हो । आरक्षण का मुद्दा हो । या फिर वोट जिहाद करने की बात है ।राजनीतिक पार्टियां साम दाम दंड भेद अपनाकर बस जीत चाहती है ।वैसे जिस तरह से कांग्रेस नेता ने दो पत्नियों पर दो लाख मिलने का ऐलान किया है। उसपर आपकी क्या राय है । कमेंट कर जरुर बताएं ।