यही है Modi की ताकत, Owaisi की Rally में आया मुस्लिम शख्स भी बीजेपी की तारीफ करने लगा!
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जहां खुद हैदराबाद से चुनाव लड़ ही रहे हैं, तो वहीं बिहार में भी अपनी पार्टी AIMIM को चुनाव लड़ाने में जुटे हुए हैं | खासकर मुस्लिम बहुल सीट मानी जाने वाली किशनगंज में ओवैसी की पार्टी बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ रही है | जहां से बिहार AIMIM के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिनके लिए कुछ ही दिनों पहले खुद ओवैसी चुनाव प्रचार करने गये थे | जहां भारी संख्या में उनके समर्थक भी आए हुए थे | तो वहीं एक समर्थक तो ऐसा निकला जो ओवैसी की पतंग के रंग में रंगा हुआ था लेकिन उसकी जुबान से बीजेपी की तारीफ फूट रही थी |
मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार की किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अच्छा खासा मुस्लिम वोट बैंक है | इसीलिये इस सीट से साल 2019 में अख्तरुल ईमान को चुनाव लड़ाया था | जिन्हें करीब तीन लाख वोट भी मिले थे | यही वजह है कि इस बार भी ओवैसी किशनगंज से अख्तरुल ईमान को चुनाव लड़ा रहे हैं, जिनके लिए खुद अप्रैल में चुनाव प्रचार करने भी गये थे | जहां उनकी रैली में अतीकुर्रहमान नाम के एक शख्स भी शामिल होने आए थे | वो भी सिर पर ओवैसी की पार्टी के झंडे वाली टोपी लगाकर | इसी दौरान जब द राजधर्म की पत्रकार ने ओवैसी का नाम लेकर अतीकुर्रहमान से सवाल दागना शुरू किया तो बेचारे अतीकुर्हमान धड़ाधड़-धड़ाधड़ बीजेपी की तारीफ करने लगे |
बात यहीं खत्म नहीं होती, ओवैसी के समर्थन में आए अतीकुर्रहमान ने जहां बीजेपी की तारीफ की तो वहीं जिस ओवैसी के लिए रैली में आए थे उन्हीं की पार्टी AIMIM को नफरती पार्टी बता दिया |
अतीकुर्रहमान नाम के इस शख्स को भले ही ओवैसी की रैली में लाया गया हो लेकिन उनकी जुबान पर बीजेपी ही चढ़ी हुई है | क्योंकि ये बात वो भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार में उन्हें बिना कोई रिश्वत दिये दिव्यांग गाड़ी मिल गई | जिससे वो आज शान से चलते हैं | यही वजह है कि ओवैसी की रैली में आने के बावजूद अतीकुर्रहमान मोदी सरकार की तारीफ करते हुए नजर आए | इसी बात से समझ सकते हैं कि एक तरफ जहां ओवैसी जैसे नेता मोदी के नाम पर मुसलमानों को डराने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी, सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर मुस्लिमों को अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं | इसी बात से समझ सकते हैं कि मोदी और विरोधियों में कितना बड़ा फर्क है और यही फर्क इस बार के लोकसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है क्योंकि ये बात तो जगजाहिर है की मोदी सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ धर्म के आधार पर नहीं दिया गया और जितने भी मुस्लिमों तक मोदी सरकार की योजनाएं पहुंची हैं, कम से कम एक बार तो उनके दिल में जरूर ये आएगा कि मोदी सरकार में उन्हें योजनाओं का लाभ मिला है | इसलिये मोदी को वोट दें |