इस धाकड़ CM ने BJP के सारे मुख्यमंत्रियों को पछाड़ा ! Yogi देखते रह गए, Modi का सीना गर्व से चौड़ा!
जहां एक तरफ विपक्षी दलों के नेता महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे को हर जगह उठाते हैं तो वही उत्तराखंड आते आते उनका ये मुद्दा ख़त्म हो जाता है क्योंकि दोनों ही मुद्दों पर सीएम धामी की सरकार पास होती नज़र आई है।आपको जानकर ख़ुशी होगी कि सीएम धामी अपनी कुशल नीति से मंहगाई पर नियंत्रण पाने में सफल दिखे हैं।
देवभूमि उत्तराखंड में विकास की रफ़्तार कितनी तेज़ है ये किसी से छिपा नहीं है। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मोर्चा संभालते हुए लगभग हर क्षेत्र में वो काम कर दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। लगभग दो साल से ज़्यादा वक़्त से उत्तराखंड की सत्ता में क़ाबिज़ धामी ने ईमानदारी के बल में भ्रष्टाचार को इस कदर ख़त्म कर दिया है कि अब प्रदेश में महंगाई का भी ज़ोर नहीं चलता। जी हां, ये सीएम धामी की गुड गर्वनेंस का ही कमाल है कि वो महंगाई पर नियंत्रण पाने में सफल दिखाई दे रहे हैं।
सोचिए जहां एक तरफ विपक्षी दलों के नेता महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे को हर जगह उठाते हैं तो वही उत्तराखंड आते आते उनका ये मुद्दा ख़त्म हो जाता है क्योंकि दोनों ही मुद्दों पर सीएम धामी की सरकार पास होती नज़र आई है।आपको जानकर ख़ुशी होगी कि सीएम धामी अपनी कुशल नीति से मंहगाई पर नियंत्रण पाने में सफल दिखे हैं।उत्तराखंड कम मंहगाई वाले राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है। हैरानी की बात तो ये है कि एक तरफ़ देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 6 महीनों में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है। वहीं बहुत से राज्य ऐसे भी हैं जहां पर महंगाई सबसे कम रही है।
उत्तराखण्ड देश में सबसे कम महंगाई वाले राज्यों की सूची में तीसरे नम्बर पर काबिज है। आंकड़ों को देखें तो उड़ीसा 7.11% के साथ सबसे अधिक महंगाई वाला राज्य है जबकि उत्तराखंड में महंगाई दर 3.6% रही जो कि उत्तराखंड वासियों के लिए राहत की खबर है।
ये बड़ी अच्छी बात है जब देश के अन्य राज्यों में महंगाई दर बढ़ रही थी तो सीएम धामी इसके लिए पहले से ही तैयार थे। हालांकि ये इतना आसान नहीं था इसके लिए मुख्यमंत्री धामी और उनके अधिकारियों ने सबसे पहले बाज़ारों के बिचौलियों को धराशायी किया जिससे भ्रष्टाचार कम हो सके। कई महीनों बाद धामी की मेहनत रंग लगाई और उत्तराखंड के बाजारों को बिचौलियों के नियंत्रण से पूरी तरह बाहर कर दिया जिससे राज्य सरकार ने महंगाई दर पर कमी लाने में सफ़लता हासिल की। चलिए आपको ग्राफ़िक्स के ज़रिए समझाते हैं कि CPI यानि Consumer Price Index महंगाई दर कम वाले कौन कौन से राज्य हैं और उत्तराखंड ने किस किस राज्य को पछाड़ा है ? Top 10 राज्यों में महंगाई दर क्या है चलिए आपको बताते हैं।