PM Modi की तारीफ़ करते हुए CM Dhami ने Congress के शहज़ादे की बजाई बैंड !
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ये कोशिशें अब धीरे धीरे साकार होती हुई भी नज़र आ रही हैं। अब इसी कड़ी में सीएम धामी ने एक और बड़ा ऐलान किया है। हालांकि इस ऐलान के दौरान सीएम धामी पीएम मोदी का भी ज़िक्र करते हुए नज़र आए। सिर्फ़ यही नहीं डंके की चोट पर सीएम धामी ने सारे राजनीतिक विरोधियों को भी करारा जवाब दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चंडीगढ़ के रोपड़ में आनंदपुर साहिब से लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुभाष शर्मा के रोड शो और नामांकन में हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो पिछले 25 दिनों से देशभर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं में भारी उत्साह से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हुगली की भीषण गर्मी हो या फिर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश से लेकर दिल्ली, मुंबई तक हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के लिए आगे आ रहा है।
प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। भारत को विकसित बनाने, भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने, महिलाओं, किसानों, गरीबों और नौजवानों के उत्थान के चुनाव है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में सिक्खों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब की मुश्किल यात्रा जल्द रोप-वे बनने से आसान होगी। पंजाब सरकार पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में आप के शासनकाल में नशे का कारोबार बढ़ा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहज़ादा बताते हुए पुष्कर सिंह धामी ने जमकर तंज कसा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे युवराज अपनी दादी के जमाने की अमेठी सीट पर चुनाव हारने के डर से मैदान में आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।