12th Fail Actor Vikrant Massey ने किया Bollywood छोड़ने का ऐलान, वजह जान नहीं होगा यकीन!
विक्रांत मैसी ने ये बड़ा ऐलान करके पूरे बॉलीवुड के होश उड़ा दिए हैं। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है की 37 साल की उम्र में ही एक्टर ने फ़िल्मों से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए ये इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है ।
टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड छोड़ने का फ़ैसले कर हर किसी को हैरान कर दिया है, एक्टर बीते कुछ सालो से लगातार दमदार फ़िल्में कर लोगों का दिल जीत रहे थे, हाल ही में गोधरा पर बनी फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट के ज़रिए सबको entertain करने वाले विक्रांत मैसी ने अब एक्टिंग की दुनिया से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
विक्रांत मैसी ने ये बड़ा ऐलान करके पूरे बॉलीवुड के होश उड़ा दिए हैं। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है की 37 साल की उम्र में ही एक्टर ने फ़िल्मों से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए ये इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है । एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा - “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं।”
वहीं एक्टर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा - एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही समय ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।”
बता दें कि विक्रांत मैसी का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, फैंस जमकर उनकी पोस्ट पर सवाल कर रहे हैं की आख़िर ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से एक्टर को एक्टिंग की दुनिया से संन्यास लेने का फ़ैसला करना पड़ा, वो भी ऐसे टाइम पर जब एक्टर की फ़िल्मों को खूब प्यार मिल रहा था, उन्हें काफ़ी पसंद किया जा रहा था । अब एक्टर के फैंस को ये सवाल परेशान कर रहा है की इतना पसंद किए जाने के बाद भी एक्टर को ये कदम क्यों उठना पड़ा है।
बता दें कि15 नवंबर को ही एक्टर की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज़ हुई थी । एक्टर की इस फ़िल्म को पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह से काफ़ी तारीफ़ मिली थी, इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विक्रांत मैसी की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की जमकर तारीफ़ की थी। इसके अलावा कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री भी किया गया था। फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने nmf news को दिए इंटरव्यू में ये भी बताया था की उन्हें इस फिल्म की वजह से धमकी भी मिल ही हैं।
वहीं पिछले साल एक्टर ने 12 th Fail नाम की फ़िल्म करके सभी को चौंका दिया था, 12 th Fail में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी । इतना ही नहीं फ़िल्म के कंटेंट को भी काफ़ी पसंद किया गया था, vidhu vinod चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर सबकी बोलती बंद कर दी थी । 12th Fail के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। एक्टर को हाल ही में फ़िल्म sector 36 में भी देखा गया था, इस फिल्म में भी विक्रांत ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था।
बता दें कि विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में साल 2013 में फ़िल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । वहीं टीवी पर एक्टर ने साल 2007 में धूम मचाओं धूम के ज़रिए एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी । बताते चलें की फ़िलहाल एक्टर कुछ फ़िल्मों की शूटिंग कर चुके हैं जो 2025 में रिलीज़ होंगी। एक्टर जल्द ही यार जिगरी , TME और आँखों की गुस्ताखियां नाम की फ़िल्मों में नज़र आएँगी। वैसे विक्रांत मैसी के इस फ़ैसले पर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।