Advertisement

फरवरी 2025 में रिलीज होने वाली 5 फिल्में: स्टारकिड्स और हिट डायरेक्टर्स का तड़का

फरवरी 2025 में बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें नए स्टारकिड्स अमन देवगन, राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्में शामिल हैं।
फरवरी 2025 में रिलीज होने वाली 5 फिल्में: स्टारकिड्स और हिट डायरेक्टर्स का तड़का
2025 का पहला महीना बॉलीवुड के लिए काफी धमाकेदार रहा, जिसमें ‘आजाद’, ‘इमरजेंसी’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। वहीं फरवरी के महीने में बॉलीवुड के सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक पांच हिंदी फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में नए स्टारकिड्स अपना डेब्यू करेंगे, जबकि कुछ फिल्में पुराने चेहरों की भी हैं। तो आइए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में और किस फिल्म से क्या उम्मीदें हैं!


1. लवयापा (7 फरवरी)
7 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘लवयापा’ में बॉलीवुड के दो नए स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आने वाले हैं। आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी, दोनों के लिए ये फिल्म उनके बड़े पर्दे पर डेब्यू का मौका है। पहले से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्मों का अनुभव रहा है। जुनैद ‘महाराज’ में दिखाई दिए थे, जबकि खुशी ‘द आर्चीज’ में नजर आई थीं। अब देखना ये होगा कि यो दोनों सिल्वर स्क्रीन पर किस तरह का जलवा बिखेरते हैं।

2. बैडएस रविकुमार (7 फरवरी)
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये एक एक्शन-म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें 80s के एक्शन स्टाइल को फनी अंदाज में दिखाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स की भरमार हो गई है। फिल्म की कहानी और पुराने जमाने के एक्शन को इस बार एक नए और मजेदार तरीके से पेश किया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है।

3. छावा (14 फरवरी)
14 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छावा’ इस महीने की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। ये फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन गाथा पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है, जिसमें विक्की का दमदार एक्टिंग दिख रहा है। उनके साथ रश्मिका मंदाना भी फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का टॉपिक और विक्की का रोल इसे एक बड़ी रिलीज बना रहे हैं।

4. मेरे हस्बैंड की बीवी (21 फरवरी)
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी है और इसके नाम को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। फिल्म एक रोमांटिक- कॉमेडी होगी, जिसमें रिश्तों की उलझनों और हास्य के साथ एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी। अर्जुन और रकुल की जोड़ी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।


5. इन गलियों में (28 फरवरी)
फरवरी के अंत में, यानी 28 तारीख को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इन गलियों में’ भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है। इस फिल्म में जावेद जाफरी और विवान शाह अहम किरदार में दिखाई देंगे। ये एक दिलचस्प कहानी है, जो कुछ अनकहे पहलुओं को उजागर करेगी। इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन इसका नाम और स्टार कास्ट ही इसे एक दिलचस्प प्रोजेक्ट बना रहे हैं।

खैर इस फरवरी बॉलीवुड में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्मों का बौछार होने वाला है। जहां एक तरफ नए स्टारकिड्स का डेब्यू होगा, वहीं दूसरी तरफ पुराने और मशहूर चेहरों की भी फिल्में रिलीज हो रही हैं। अब देखना ये है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं और दर्शकों का कितना प्यार पाती हैं!
Advertisement

Related articles

Advertisement