Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List || ये Stars लगाएंगे शो में चार चांद !
इस बार रोहित शेट्टी के शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नज़र आने वाले हैं। शो के 14वें सीज़न के विनर करणवीर मेहरा बने थे ।अब फैंस सीज़न 15 के लिए excited दिख रहे हैं। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की इस बार रोहित शेट्टी के ख़तरों का कौन कौन सामना करता नज़र आएगा।

रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 15 का फैंस बड़ी से ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं।जब जब ये शो टीवी पर आता है। दर्शक ख़ुशी से झूम उठते हैं, टीआरपी के मामले में भी ये शो धमाल मचा देता है।इस बार रोहित शेट्टी के शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नज़र आने वाले हैं। शो के 14वें सीज़न के विनर करणवीर मेहरा बने थे ।अब फैंस सीज़न 15 के लिए excited दिख रहे हैं। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की इस बार रोहित शेट्टी के ख़तरों का कौन कौन सामना करता नज़र आएगा।
1: Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विनर एल्विश यादव इस बार रोहित शेट्टी के शो में धमाल मचाते नज़र आएँगे।बताया जा रहा है की इस शो के लिए एल्विश यादव को भी अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि एल्विश यादव भी इस बार ख़तरों के खिलाड़ी में बवाल काटते नज़र आएँगे।
2: Avinash Mishra : बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आ चुके अविनाश अपनी हॉटन्स के साथ साथ अपनी फीटन्स को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं ।वहीं अब सुनने में आ रहा है की अविनाश को खतरो के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है।
3: Chum Darang: बिग बॉस सीजन 18 में सभी का दिल जीतने वाली चुम दरंग अब रोहित के खतरनाक स्टंट का सामना करती नजर आ सकती हैं।सुनने में आ रहा है कि चुम को भी इस बार शो के लिए अप्रोच किया गया है।
4: Eisha Singh: इश्क सुफियाना और बिग बॉस 18 में धमाल मचा चुकीं ईशा सिंह भी इस बार खतरो के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी के शो के लिए उन्हें भी अप्रोच किया गया है । ईशा को इस शो में देखने के लिए उनके फैंस भी काफी exicted हैं।
5: Digvijay Rathi : बिग बॉस 18 में नज़र आए दिग्विजय राठी ने शो में सभी को अपना दीवाना बना दिया था ।अब वो रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी के जरीए लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं ।मीडिया रिपोट्स की माने तो उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।
बताया जा रहा है की इन स्टार्स के अलावा भी कई हस्तियां हैं। जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ निगम, बशीर, मोसीन खान, भवाकिा शर्मा, क्रूशाल अहूजा भी खतरो के खिलाड़ी सीजन 15 में नजर आ सकते हैं….बताया जा रहा है की इस बार शो की शूटिंग थाईलैंड में होने वाली है और ये शो टीवी पर जून में शुरू हो सकता है।