एक साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, पहले जन्मदिन की वीडियो हुई वायरल

शुभदीप का जन्मदिन
बलकौर सिंह का भावुक संदेश
अपने बड़े बेटे सिद्धू की याद करते हुए, बलकौर सिंह ने कहा, "बेटे सिद्धू की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन छोटे बेटे शुभदीप के आने से दिल को कुछ सुकून मिला है।" उन्होंने इस मौके पर परिवार बताया कि छोटे बेटे के आने से परिवार को एक नई उम्मीद और खुशी मिली है।
IVF तकनीक से हुआ शुभदीप का जन्म
शुभदीप का जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था, और ये खुशखबरी IVF तकनीक के जरिए परिवार को मिली। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, बलकौर सिंह और चरण कौर ने IVF का सहारा लेकर अपने छोटे बेटे का स्वागत किया। शुभदीप की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए और उन्हें सिद्धू की तरह ही फैंस से प्यार मिलना शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शुभदीप की तस्वीरें
शुभदीप के जन्मदिन पर परिवार के साथ मनाए गए सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी उम्मीदें भी जताई जा रही हैं कि वो सिद्धू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।ये पूरा परिवार इस नए सफर में खुश है, और सिद्धू की यादें अभी भी उनके साथ हैं।