Advertisement

TRP Report Week 11 : Anupama बना नंबर 1 शो, उड़ने की आशा और ये रिश्ता क्या कहलाता है पहुंचे इस नंबर पर !

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा शर्मा की टीआरपी में भी इजाफा देखने को मिला है। 11वे हफ्ते में टीआरपी में कौन आगे चल रहा है। चलिए देखते हैं।
TRP Report Week 11 : Anupama बना नंबर 1 शो, उड़ने की आशा और ये रिश्ता क्या कहलाता है पहुंचे इस नंबर पर  !
इस हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां उड़ने की आशा को पछाड़ते हुए शो अनुपमा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा शर्मा की टीआरपी में भी इजाफा  देखने को मिला है। 11वे  हफ्ते में टीआरपी में कौन आगे चल रहा है। चलिए देखते हैं।
 

11वें हफ्ते ये शो रहे टॉप पर !


'अनुपमा': रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है। इस शो की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।  लीप के बाद भी शो लोगों को काफी पसंद आ रहा  है।जिसकी वजह से ये शो टीआरपी मे  भी कमाल कर रहा है। शो में राघव की एंट्री से इसकी टीआरपी में ग़ज़ब का उछाल आया है और ये शो पहले नंबर  आ गया है।  इस हफ्ते इस शो को 2.4 रेटिंग मिली हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': इस शो ने टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर से कमाल कर दिया है। काफी बदलावों के बाद भी ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर पहुँच गया है। ये शो भी काफी दिनों से टॉप 5 से बाहर था, लेकिन इस बार इसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दरअसल शो में फ़िलहाल टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा हैं । इस वीक इस शो को 2.3 रेटिंग हासिल हुई है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है : अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। शो की कहानी और अरमान और अभिरा की जोड़ी लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही है। सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले पर तीसरे नंबर पर है।  इस हफ्ते इस शो को 2.2 रेटिंग मिली हैं। फ़िलहाल शो में अभिरा और अरमान के बच्चे पर फ़ोकस किया जा रहा हैं । शो में जल्द ही रूही अभिरा के लिए सेरोगेट मदर बनने का फैसला करेगी । 

उड़ने की आशा': कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर 1 पर आया गया था  , हालांकि इस हफ्ते शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली  है और ये शो इस हफ्ते चौथे  नंबर पर आ गया है। स्टार प्लस का ये शो लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब हो रहा है। लेकिन फ़िलहाल शो की स्टोरी साइन लोगों को थोड़ा बोर कर रही है। यही वजह है कि ये शो चौथे नंबर पर आकर खिसक गया है।  इस हफ्ते इस शो को 2.2 रेटिंग मिली हैं 

'झनक': 'झनक' को टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते पांचवा स्थान मिला है। शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जो इसे दिलचस्प बना रहा है। काफी दिनों से ये शो टॉप 5 से बाहर था । लेकिन इस शो ने एक बार फिर से जबरदस्त छलाँग लगाई है । झनक और अनिरूध की जोड़ी लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। इस हफ्ते इस शो को 1.8 रेटिंग मिली हैं।

'बता दें कि टीआरपी लिस्ट में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है। इस हफ्ते में कई शो की टीआरपी में काफी बदलाव आया है। दर्शकों के बीच किस शो को कितना प्यार मिल रहा है, ये साफ नजर आ रहा है। इन शोज की दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अगले हफ्ते में कौनसा शो टीआरपी में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है। 

Advertisement
Advertisement