Chhaava के लुक टेस्ट में Vicky Kaushal दिख रहे बेहद खतरनाक !
पोस्ट की पहली तस्वीर में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के गेट-अप में साइड प्रोफाइल में नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीर में खून से लथपथ उनकी तस्वीर है, जिसमें उन्होंने सिर्फ धोती पहनी हुई है।इसके बाद विक्की के खून से सने चेहरे की तस्वीर है, जिसे देखकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आखिरी तस्वीर में वे मराठा शासक की तरह खड़े हैं।विक्की ने कैप्शन में लिखा, "छावा के लुक टेस्ट से कुछ तस्वीरें। ये लुक टेस्ट छत्रपति संभाजी महाराज को जीवंत करने की दिशा में पहला कदम था। हर निशान, हर विवरण - उनकी विरासत के प्रति गहरे सम्मान के साथ गढ़ा गया। इस रास्ते पर चलने का सम्मान मिला।

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म छावा के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए छत्रपति संभाजी महाराज को पर्दे पर जीवंत कर दिया है । हाल ही में विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'छावा' के लिए अपने लुक टेस्ट की कुछ तस्वीरें साझा कीं।
'छावा' के लुक टेस्ट में विक्की कौशल दिख रहे बेहद खतरनाक
पोस्ट की पहली तस्वीर में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के गेट-अप में साइड प्रोफाइल में नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीर में खून से लथपथ उनकी तस्वीर है, जिसमें उन्होंने सिर्फ धोती पहनी हुई है।इसके बाद विक्की के खून से सने चेहरे की तस्वीर है, जिसे देखकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आखिरी तस्वीर में वे मराठा शासक की तरह खड़े हैं।विक्की ने कैप्शन में लिखा, "छावा के लुक टेस्ट से कुछ तस्वीरें। ये लुक टेस्ट छत्रपति संभाजी महाराज को जीवंत करने की दिशा में पहला कदम था। हर निशान, हर विवरण - उनकी विरासत के प्रति गहरे सम्मान के साथ गढ़ा गया। इस रास्ते पर चलने का सम्मान मिला।
पीएम मोदी ने की थी छावा की तारीफ़ !
बता दें कि फिल्म छावा को देशभर में पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को ना सिर्फ critic की तरफ़ से बल्कि देश की जनता की तरफ़ से भी खूब तारीफें मिल रही हैं। कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ़ की थी ।पीएम मोदी ने एक इवेंट के दौरान छावा की तारीफ़ करते हुए कहा था - "यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। इन दिनों पूरे देश में छावा की धूम मची हुई है।
सीएम फडणवीस ने भी की छावा की तारीफ़ !
बता दें कि पीएम मोदी के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने "छावा" के माध्यम से छत्रपति संभाजी महाराज की सच्ची कहानी साझा करने के लिए मेकर्स की तारीफ़ की थी।उन्होंने कहा, "छत्रपति संभाजी महाराज 11 अलग-अलग भाषाओं के ज्ञाता थे। वे कवि और लेखक भी थे। 'छावा' फिल्म से भारत के कई लोगों को छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में अधिक जानकारी मिली है और मैं 'छावा' क्रू के सदस्यों और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।उन्होंने फिल्म में इतिहास को बखूबी दर्शाया है। मैं निर्माता, निर्देशक, वितरक, अभिनेता और अभिनेत्रियों को धन्यवाद देता हूं। इस टीम ने छत्रपति संभाजी महाराज को हमारे जीवन में उतारा।
इन राज्यो में टैक्स फ्री हुई छावा !
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा को मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद भी छावा को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।बता दें कि छावा को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज़ हुए 4 हफ्ते से ऊपर हो गए हो। लेकिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है ।
जिस तरह से ये फिल्म बड़े बड़े एक्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ रही है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। बता दें कि छावा ने भारत में अब तक 554.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।वहीं दुनिया भर में ये फिल्म 700 करोड़ पार पहुंच गई है।
संभाजी महाराज के किरदार में दिखे विक्की कौशल !
बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है।
विदेशों में झंडे गाड़ रही छावा !
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है ।
फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है ।