Aamir ने नई Girlfriend से कराया रूबरू तो KRK ने सबके सामने उड़ा दी खिल्ली !
सलमान खान को हमेशा ही निशाने पर लेने वाले केआरके ने अब बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान के ख़िलाफ़ बयान बाजी की है। दरअसल केआरके ने सोशल मीडिया पर आमिर खान को बैड सन, बैड हसबैड और बैड फ़ादर बताते हुए उनपर ताना मारा है।

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। कमाल आर खान उर्फ केआरके अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। कभी वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी कर देते हैं। तो कभी बॉलीवुड एक्टर्स के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।
केआरके ने आमिर से लिया पंगा !
सलमान खान को हमेशा ही निशाने पर लेने वाले केआरके ने अब बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान के ख़िलाफ़ बयान बाजी की है। दरअसल केआरके ने सोशल मीडिया पर आमिर खान को बैड सन, बैड हसबैड और बैड फ़ादर बताते हुए उनपर ताना मारा है।
बता दें कि आमिर खान काफी वक्त से अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। हाल ही आमिर खान ने अपने 60 जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपनी नई गर्लफ़्रेंड को मीडिया से रुबरु कराया था।जिनका नाम गौरी प्रैट है। जिनके साथ आमिर खान 18 महीनों से हैं। आमिर गौरी को 25 साल से जानते हैं। गौरी ने एक सिंगल मदर हैं, उनका एक 6 साल का बेटा भी है। मीडिया रिपोट्स की माने तो दोनो बीते कुछ महीनों से liv-in में रह रहे हैं। जबसे आमिर खान ने अपनी नई ग्रर्लफेंड को जमाने से रूबरू कराया है, तभी से एक्टर चर्चा में बने हुए हैं।
केआरके ने उड़ाया आमिर का मजाक !
अब केआरके ने इसी को लेकर आमिर खान पर तंज कसा है। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में आमिर का मजाक उड़ाते हुए लिखा - 'आदरणीय रोमांटिक, टिंग्गू, बैड सन, बैड हसबैंड और बैड फादर, 5 साल से फ्लॉप आमिर खान साहब आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आशा है कि अगले 10 वर्षों तक भी आप गर्लफ्रेंड बदलते रहेंगे। लव यू,
Respected Romantic, Tinggu, Bad Son, Bad Husband and Bad father, flop from 5 years #AamirKhan Sahab wishing you a very happy birthday! Hope to see you keep changing girlfriends during next 10 years also. Love you!
— KRK (@kamaalrkhan) March 13, 2025#HappyBirthdayAamirKhan
शाहरुख का नाम लेकर आमिर पर ली फिरकी !
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में आमिर खान ने लिखा की - आज आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड #गौरी को मीडिया से मिलवाया और कहा:- देखो आप लोगों को पता नहीं चलने दिया!जबकि मैंने गौरी के बारे में दुनिया को 3 महीने पहले ही बता दिया था। आमिर की पूरी जिंदगी #SRK बनने के जुनून में गुजर गई है, इसलिए उनकी गर्लफ्रेंड भी गौरी नाम की ही है।
Today Amir Khan introduced his girlfriend #Gauri to Media and said:- Dekhlo Aap Logon Ko Pata Nahi Chalne Diya!
— KRK (@kamaalrkhan) March 13, 2025
While I told to world 3months ago about Gauri. Amir’s entire life has gone in obsession to become #SRK, so he has got girlfriend also of name Gauri only.
तो देखा आपने केआरके ने किस कदर आमिर खान का मजाक बनाया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने आमिर खान की फिरकी ली हो।इससे पहले भी वो इस तरह की हरकत करके चर्चाओं में आ चुके हैं।
फ्लॉप फिल्में दे रहे आमिर खान !
बात करें आमिर खान के वर्क फ्रंट की तो पिछले कई सालों से एक्टर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। साल 2022 में वो आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे । इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना ,नागा चेतन्य और मोना सिंह अहम रोल में नज़र आए थे । इस फिल्म का लोगों ने खूब विरोध किया था ,लिहाजा ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई ।
आमिर की नई फिल्में !
अब जल्द ही आमिर खान सितारे ज़मीन पर नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ साथ Genelia D’souza अहम रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2025 के क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है।वहीं इसके अलावा आमिर एक फिल्म प्रोड्यूस भी बना रहे हैं । जिसका नाम लाहौर 1947 है। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा अहम रोल में नजर आएंगे ।