Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Charu के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा Abhir ,जमकर होगा बवाल !
अबीर जान गया है की चारू ने संजय की धमकी की वजह से उससे शादी नही की थी । अब चारू के मुँह से ये बात जानने के बाद अभीर बुरी तरह से टूट गया है । दरअसल शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर एक रेस्तरां में शराब पी रहा था । जहां उसके फैंस उसकी ड्रामेटिक शादी के बारे में बात कर रहे थे , जिसे सुनकर अभीर गुस्से में भड़क जाता है ।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि पहले तो अभिरा ने पोद्दार हाउस में जाकर संजय की खूब धज्जियां उड़ाई। वहीं दूसरी तरफ़ चॉल मे आकर पोद्दार परिवार ने अभिरा और अरमान के हाथ होली बनाई थी ।
चारू का सच जान टूट गया अभीर !
वहीं अब शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।दरअसल शो का नया एपिसोड काफी हंगामा भरा होने वाला हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था की अबीर को चारू का सारा सच पता चल गया है । अबीर जान गया है की चारू ने संजय की धमकी की वजह से उससे शादी नही की थी । अब चारू के मुँह से ये बात जानने के बाद अभीर बुरी तरह से टूट गया है । दरअसल शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर एक रेस्तरां में शराब पी रहा था । जहां उसके फैंस उसकी ड्रामेटिक शादी के बारे में बात कर रहे थे , जिसे सुनकर अभीर गुस्से में भड़क जाता है ।
अभीर से खफा हुई चारू !
उधर चारू और कृष भी उसी रेस्तरां में पहुंच जाते हैं। वो दोनों संजय के बारे में बात कर रहे होते हैं । जिसे अभीर सुन लेता है और जैसे ही अभीर को चारू का सच पता चलता है वो बुरी तरह से टूट जाता है और बिलख- बिलखकर रोने लगता है। उधर पोद्दार हाउस पहुंचकर चारू अभीर को मिस कर रही होती है और अभीर भी चारू को याद करता है । बाद में अभीर चारू को फ़ोन करने करता है लेकिन चारु फ़ोन नहीं उठाती है ।
चारू के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा अभीर !
अब आने वाले एपिसोड में अबीर चारू के पास जाने की कोशिश करेगा । दरअसल अभीर चारू से मिलने कोर्ट पहुँच जाएगा। और चारू के पैरों में गिरकर माफी मांगता है। चारू अभीर को उसकी पत्नी कियारा के पास जाने के लिए कह देती है और ख़ुद वहां से चली जाती है। अब अबीर चारू के साथ रहने के लिए कियारा को तलाक़ देगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये शो जबसे रिलीज़ हुआ है। तभी से टीआरपी में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की आने वाले दिनों में शो में क्या देखने को मिलेगा ।