Pushpa 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
खबरें हैं की पुष्पा राज एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्न पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस पुष्पा 3 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पुष्पा साल 2021 और पुष्पा 2 साल 2024 में रिलीज़ हुई थी । वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर रविशंकर ने फिल्म पुष्पा 3 की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सालों से पुष्पा और पुष्पा 2 की वजह से चर्चाओं में बने हुए थे। एक्टर की इस फ़िल्म ने लोगों का दिल जीत लिया छा ।अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फ़िल्मों को मात दी थी। वहीं इस बीच अल्लू अर्जुन की पुष्पा सीरीज़ लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद एक्टर के फैंस भी हैरान हो जाएँगे।
पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया !
खबरें हैं की पुष्पा राज एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्न पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस पुष्पा 3 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पुष्पा साल 2021 और पुष्पा 2 साल 2024 में रिलीज़ हुई थी । वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर रविशंकर ने फिल्म पुष्पा 3 की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
कब रिलीज़ होगी पुष्पा 3 ?
अब हर कोई यही जानना चाह रहा है की अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 3 कब थियेटर्स पर दस्तक देगी । बता दें कि हाल ही में फिल्म रॉबिनहुड के प्रमोशन इवेंट के दौरान फिल्म पुष्पा के प्रोड्यूसर रविशंकर ने खुलासा करते हुए कहा की - इस समय 'पुष्पा' के एक्टर अल्लू अर्जुन के पास दो फिल्में हैं.वहीं, पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के पास एक फिल्म है. जब ये दोनों अपनी फिल्मों से फ्री हो जाएंगे तो तब फिल्म 'पुष्पा 3' पर काम शुरू होगा इसलिए ये फिल्म साल 2028 में रिलीज होगी
इन फिल्मों में काम कर रहे अल्लू अर्जुन !
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद फैंस पुष्पा 3 को लेकर काफी exited हो गए हैं। बता दें कि फ़िलहाल अल्लू अर्जुन डायरेक्टर एटली कुमार और डायरेक्टर त्रिविक्रम की फिल्में कर रहे हैं। ऐसे में फ़िलहाल उनके पास पुष्पा 3 की शूटिंग करने का वक्त नहीं है। वहीं दूसरी तरफ़ सुकुमार राम चरण के साथ फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में फ़िलहाल पुष्पा 3 के लिए फैंस को इंतज़ार करना पड़ेगा ।
पुष्पा 2 ने कमाए 1800 करोड़ !
बता दें कि पुष्पा और पु्ष्पा 2 फिल्म के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था ।जहां पुष्पा ने भारत में 250 करोड़ तो दुनिया भर में 350 करोड़ की कमाई की थी । वहीं पुष्पा 2 ने भारत में 1200 करोड़ और दुनिया भर मे 1800 करोड़ की कमाई की थी । ये फिल्म कई महीनों तक थियेटर्स पर लगी रही थी ।
5 दिसंबर को रिलीज़ हुई पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था। साथ ही फिल्म कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाने में कामयाब रही थी। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन , रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आए थे। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का बजट 500 करोड़ रुपये था, ये फ़िल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ हुई थी । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पुष्पा 3 को लेकर मेकर्स कब तक बड़ा ऐलान करते हैं।