“नया पैदा हुआ है...” Kapil Sharma की इस हरकत पर भड़के Mukesh Khanna, मच गया बवाल !
मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर की है.अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के बर्ताव और उनके रुड रवैये को लेकर तंज कसा है. मुकेश खन्ना ने हमेशा कपिल शर्मा के शो और उसमें होने वाली क़ॉमेडी की हमेशा जिंदा की है.लेकिन शक्तिमान को कॉमेडियन में सबसे ज्यादा ख़राब उनका बर्ताव लगता है.

शक्तिमान और भीष्म पितामह का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं.एक्टर अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते है.वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं.मुकेश खन्ना कई बार कपिल शर्मा पर निशाना साध चुके हैं.कुछ महीनों पहले मुकेश खन्ना ने कपिल को असभ्य और उनके शो वल्गर बता दिया था. साल 2020 में मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा के शो में आने का मौक़ा मिला था,लेकिन मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन कपिल के शो में आने से मना कर दिया था.एक्टर ने तब कपिल के शो को वल्गर और फूहड़ बताया था।
वहीं अब मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर की है.अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के बर्ताव और उनके रुड रवैये को लेकर तंज कसा है. मुकेश खन्ना ने हमेशा कपिल शर्मा के शो और उसमें होने वाली क़ॉमेडी की हमेशा जिंदा की है.लेकिन शक्तिमान को कॉमेडियन में सबसे ज्यादा ख़राब उनका बर्ताव लगता है.
कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना !
हाल ही में मुकेश खन्ना अनसेंसर्ड विद शार्दुल पॉडकास्ट में नज़र आए थे.इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा की जमकर लताड़ लगाई.एक किस्से का जिक्र करते हुए एक्टर ने जमकर कॉमेडियन को घेरा.मुकेश खन्ना ने पॉडकास्ट में कहा- देश का कोई भी इंसान बिना पूछे मेरे पैर छू लेता है, और ये शालीनता फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से खत्म होती जा रही है।मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया, और ये कहानी सभी के लिए एक आंख खोलने वाली बात होनी चाहिए, ताकि वो समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है। गोल्ड अवार्ड्स में, मुझे एक पुरस्कार दिया जा रहा था, और कपिल शर्मा, जो नया नया पैदा हुआ था (वो इंडस्ट्री में नया था) और कॉमेडी सर्कस कर रहा था उसको भी पुरस्कार दिया जा रहा था। वो आया और मेरे पास बैठ गया और मुझे पहचाना तक नहीं वो लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा,और जब उसका नाम आया,तो उसने पुरस्कार लिया और घर चला गया।
वहीं इस दौरान मुकेश खन्ना ने ये भी बताया है की इंडस्ट्री के दूसरे लोग और वो किस तरह से सबके साथ पेश आते हैं.मुकेश खन्ना ने पॉडकास्ट में आगे बताया - मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूं। मैं लंदन से वापस आ रहा था और वो भी। हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन उन्हें पता है कि हम दोनों ही अभिनेता हैं, इसलिए हमने बात की। ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे और वे मुझसे मिले और मुझसे कहा, ‘इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं।भले ही आप किसी से कभी मिले न हों, लेकिन आप उनकी इतनी बड़ी तारीफ करते हैं और यही हमारी इंडस्ट्री,हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा ने कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया।”
दुबले पतले कपिल का वीडियो वायरल !
बता दें कि हाल में कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था.इस मौके पर कॉमेडियन अपने कैज़ुअल लुक में नज़र आए थे.कपिल ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और लॉअर पहना हुआ था और आंखों पर गॉगल्स लगाए हुए थे.एयरपोर्ट पर कपिल के इस लुक को देखकर पैपराजी तक दंग रह गए थे.कपिल अपने नए लुक में काफी दुबसे पतले दिखे रहे हैं.अब कपिल के इस नए ट्रांसफॉर्मैशन को देखकर लोग तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.कई लोग का मान रहे हैं कि कपिल ने बड़े लेवल पर वजन घटाया है.वहीं कुछ उनकी तबीयत को लेकर चिंता में पड़ गए हैं. इस बीच ओजम्पिक वजन कम करने की दवा की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. कुछ फैंस का मानना है कि इसी दवा के इस्तेमाल के चलते कॉमेडियन ने अपना वज़न कम किया है.
किस किसको प्यार करूं 2 में नज़र आएंगे कपिल !
बता दें कि कपिल शर्मा ने कॉमेडी शोज़ करने के अलावा फिल्मों में भी काम किया है.कॉमेडियन ने साल 2015 में फिल्म किस किसको प्यार करूं के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था.वो इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.ईद के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल ने इसका ऐलान किया था.इस फिल्म को अब्बास मस्तान की जोड़ी बना रही है. कपिल शर्मा इस फिल्म के साथ एक बार फिर से कॉमेडी का डोज़ लेकर लाने वाले हैं.कपिल की ये फिल्म कब रिलीज़ होगी फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आएगा तीसरा सीज़न !
बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं.कपिल जल्द ही अपने इस शो के साथ ओटीटी पर लौटने वाले हैं. इस शो के पिछले दोनों सीज़न लोगों को काफी पसंद आए थे.शो में कपिल के साथ साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक , अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा कॉमेडी का तड़का लगाते नज़र आते हैं.अब कपिल तीसरे सीज़न के साथ धमाल मचाने वाले हैं.नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के पिछले दोनों सीज़न ने व्यूअरशिप के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
कपिल को शो के लिए मिले थे इतने करोड़ !
बता दें कि कपिल शर्मा का शो जब टीवी पर आता था.तब कॉमेडियन काफ़ी अच्छी फ़ीस वसूला करते थे,लेकिन नेटफ़्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए भी क़ॉमेडियन को काफी अच्छी फीस मिली थी.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा ने इस शो के लिए 26 करोड़ रूपये वसूले थे.खबरें थी की कपिल को ये amount सिर्फ पांच episode के लिए मिला था.
6 साल बाद साथ किया काम !
बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल के साथ सालों बाद सुनील ग्रोवर की भी दिखाई दिए थे.सुनील ने पूरे 6 साल बाद कपिल के साथ काम किया है.सालो पहले दोनों का झगड़ा हो गया था.एक फ्लाइट के दौरान कपिल ने गुस्से में सुनील पर जूता फेंक दिया था. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया सुनील ने कपिल के साथ काम करने से इंकार कर दिया था.हालांकि शो के लॉन्च में सुनील ने उस लड़ाई को पब्लिसिटी स्टंट बताया था.