Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई Aamir Khan की फ़िल्म Laapataa Ladies, Fans का फूट रहा गुस्सा !
बता दें कि लापता लेडीज़ को पहले ही राउंड में बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद से ही फैंस का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है । फ़िल्म के ऑस्कर ती रेस से बाहर होते ही फ़िल्म को फैंस के रिएक्शन मिल रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फ़िल्म लापता लेडीज़ को ज़ोर का झटका लगा है, इस फ़िल्म को पसंद करने वालो के लिए बुरी ख़बर सामने आई है । लापता लेडीज़ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। 97th Academy Awards में बेस्ट international फीजर फिल्म की लिस्ट में जगह बनाने वाली आखिरी 15 फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई है । अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सांइसेज ने फिल्म के बाहर होने की घोषणा की है। लापता लेडीज भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में शामिल हुई इकलौती फिल्म थी । हालांकि आखिरी 15 फिल्मों की सूची में ब्रिटिश- भारतीय निर्माता संध्या सूरी की फिल्म संतोष अभी भी बनी हुई है । लेकिन ये फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधि करेगी ।
बता दें कि लापता लेडीज़ को पहले ही राउंड में बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद से ही फैंस का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है । फ़िल्म के ऑस्कर ती रेस से बाहर होते ही फ़िल्म को फैंस के रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूज़र ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा - भारत ने 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को लापता लेडीज के ऊपर प्रस्तुत किया और इसे शॉर्टलिस्ट किया गया। अफसोस, हम ऐसी दुनिया में हैं जो मूर्खतापूर्ण निर्णय लेती है। सच में, अपने आप को नुकसान पहुंचाने का यही तरीका है दोस्तों।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - अंदाजा लगाइए, ऑस्कर शॉर्ट लिस्ट से क्या लापता हुआ है।फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया कमेटी के लिए बहुत बड़ा सबक है। ऑल वी इमेजिन एज लाइट को सीधे ऑस्कर में भेज दिया गया।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - लापता लेडीज की ही तरह ऑस्कर रेस से बाहर हो गई। एक और दिन जब हमें थोड़ा बाहर झांक कर देखना चाहिए। रेड कार्पेट और उस पोडियम पर AWIAL टीम की ‘कल्पना’ करने का एक और दिन।
बता दें कि ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज़ को आमिर खान की एक्स वाइफ़ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। ये फ़िल्म 1 मार्च को थियेटर्स में रिलीज़ हुई थी, फ़िल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाई ना की हो, लेकिन ओटीटी platform नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद इसे काफ़ी पसंद किया गया था । Critics की तरफ से भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था । लेकिन अब इस फिल्म के ऑस्कर की रेस स बाहर होने से फैंस का दिल टूट गया है।
4 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।थियेटर्स पर रिलीज़ होने के बाद 26 अप्रेल 2024 को ये फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी।इस फ़िल्म में Nitanshi Goel, Pratibha Ranta, Sparsh Shrivastava , Chhaya Kadam और Ravi Kishan अहम रोल में नज़र आए थे।
बता दें कि अंतिम 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में 'आई एम स्टिल हियर' (ब्राजील), 'यूनिवर्सल लैंग्वेज' (कनाडा), 'एमिलिया पेरेज', 'द गर्ल विद द नीडल' (डेनमार्क) 'वेव्स' (चेक गणराज्य), 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' (जर्मनी) ‘टच’ (आइसलैंड), ‘नीकैप’ (आयरलैंड), ‘वर्मिग्लियो’ (इटली), ‘फ्लो’ (लातविया), ‘आर्मंड’ (नॉर्वे), ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’ (फिलिस्तीन), ‘डाहोमी’ (सेनेगल) और ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस’ (थाईलैंड) शामिल है। बताते चलें की ऑस्कर ऑवर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा और 2 मार्च को ऑस्कर ऑवर्ड की सेरेमनी होगी ।