Advertisement

Abhishek - Aishwarya लेंगे Grey Divorce, बच्चन परिवार में मचा हंगामा

बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इनदिनों अपनी personal लाइफ़ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, काफ़ी दिनों से दोनों की अनबन को लगातार हवा मिल रही है। बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका की शादी में बच्चन परिवार साथ में पहुँचा था, अमिताभ और जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता और दामाद निखिल नंदा,साथ पहुँचे थे।
Abhishek - Aishwarya लेंगे  Grey Divorce, बच्चन परिवार में मचा हंगामा
Abhishek Bachchan : बॉलीवुड के पॉवर कपल Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय बच्चन इनदिनों अपनी personal लाइफ़ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, काफ़ी दिनों से दोनों की अनबन को लगातार हवा मिल रही है। बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका की शादी में बच्चन परिवार साथ में पहुँचा था, अमिताभ और जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता और  दामाद निखिल नंदा,साथ पहुँचे थे। इसके अलावा नव्या और अगस्त्य भी अपने नाना नानी के साथ इस शादी मं पहुँचे थे।वहीं अभिषेक भी अपने परिवार के साथ ही दिखाई दिए थे। लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्य बच्चन परिवार के साथ इस इवेंट में नहीं पहुँचे थी। दोनों ने इस शादी में अलग से एंट्री की थी। अलग अलग आना तो छोड़िए, ऐश्वर्या राय ने अपने बच्चन परिवार के साथ पोज तक नहीं दिया। इस शादी में ऐश्वर्या का अपने परिवार से अलग आना और पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ना दिखाई देने की वजह से भी ऐसा दावा किया जा कहा है की ऐश्वार्य और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस मामले के बाद से ही इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें आम हो गई हैं।


कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आई थी की ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच दरार आ चुकी है। बीते कुछ दिनों में काफ़ी कुछ ऐसा हो गया है, जिसके बाद ऐसे दावे किए जा रहे हैं उनके बीच कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक डिवोर्स की पोस्ट लाइक की थी, ये पोस्ट ग्रे डिवोर्स से जुड़ी थी। जिसपर दिल टूटने वाली फ़ोटो भी थी।अब अभिषेक के इस पोस्ट को लाइक करने के बाद से ही तलाक़ की  ख़बरों को हवा मिल रही है।अब दावा किया जा रहा है की अभिषेक और ऐश्वर्या Grey Divorce ले सकते हैं ।
 
क्या होता है  Grey Divorce ?

ग्रे-डिवोर्स वह होता है, जब लोग शादी के काफी साल बाद जैसे 40-50 साल के बाद तलाक लेते हैं। ये कपल्स साथ में काफी लंबा वक्त बिताने के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। शादी के इतने साल हो जाने के बाद बच्चे भी बड़े और समझदार हो जाते हैं। हालांकि इतने साल साथ रहने के बाद पार्टनर से अलग हो जाना आसान नहीं होता है। ग्रे-डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स या फिर डायमंड तलाक भी कहा जाता है। ग्रे तलाक को काफी हद तक सफेद बालों से जोड़कर देखा जाता है, जो कि ज्यादातर 40-50 के बाद कॉमन होता है। भारत में भले ही यह नया हो, लेकिन पश्चिमी देशों में काफी तेजी से फैल चुका है।

कई बॉलीवुड स्टार्स ने लिया Grey Divorce 

वैसे तो पश्चिमी देशों में ग्रे डिवोर्स काफ़ी तेज़ी से फैल चुका है, लेकिन भारत में भी अब ये काफ़ी से फैल रहा है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी ग्रे डिवोर्स ले चुकी हैं। आमिर खान और किरन रान ने साल 2021 में ग्रे डिवोर्स लिया था, ये दोनों 15 साल साथ रहे थे, वहीं मलाइका और अरबाज खान ने 20 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद साल 2017 में तलाक़ ले लिया था, अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने 21 साल शादी में रहने के बाद साल 2019 में एक दूसरे का साथ छोड़ दिया था। इनके अलावा सैफ़- अमृता सिंह और रितिक - सुज़ैन ने भी ग्रेड तलाक़  लिया था।

अब ऐसा दावा किया जा रहा है की इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन  का नाम भी जुड़ सकता है। मीडिया के गलियारों इस तरह की बातें भी हो रही हैं की ऐश्वर्या के तलाक़ की वजह उनकी सास जया बच्चन और नंद श्वेता बच्चन बन सकती है। मीडिया रिपोट्स की माने तो ऐश के अपनी सास और नंद के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। वहीं कुछ दिनों पहले ऐसी भी ख़बरें आई की थी की अमिताभ बच्चन  और जया बच्चन ने अपने जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' को बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया था। जिसकी क़ीमत 50 करोड़ रुपये है, ख़बरें की थी ऐश्वर्या का इस बात घर में झगड़ा हो गया था, खैर सच क्या है ये तो बच्चन परिवार ही जाने, लेकिन मीडिया के गलियारों में तरह तरह की बातें हो रही हैं।

बता दें कि इस कपल ने 20 अप्रेल 2007 में शादी की थी । दोनों की शादी मुंबई में बच्चन परिवार के बंगले पर हुई थी। इस शादी में दोनों परिवारों के क़रीबी ही शामिल हुए थे।दोनों की एक प्यारी सी  बेटी भी है आराध्या, जिसका नाम 16,नवबंर, 2011 को हुआ था। ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ कई फ़िल्मों में भी काम किया है, दोनों ने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें गुरू, सरकार राजकर और धूम 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं। खैर देखने वाली बात ये होगी की दोनों अपनी तलाक के रूमर्स पर रिएक्ट करते हैं या नहीं। 
Advertisement
Advertisement