Adnan Sheikh ने BB से बाहर होते ही Elvish Yadav से लिया पंगा, दे दी ऐसी धमकी
बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 से अदनान शेख़ बाहर हो गए हैं, वो शो से एक हफ़्ते के अंदर ही आउट हो गए हैं, अब अदनान ने शो से बाहर आते ही एल्विश यादव को खुलेआम धमकी दे दी है। आख़िर क्या है पूरा माजरा,चलिए बताते हैं आपको ।