Vicky Kaushal की Chhaava थियेटर पर धमाल मचाने के बाद इस दिन OTT पर होगी रिलीज !
विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस कर रही है। फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 565 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पठान, एनिमल,गदर 2 समेत कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ़ दुनिया भर में भी इस फिल्म का ड़ंका बज रहा है। 130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने Worldwide 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा इस वक्त हर तरफ़ छाई हुई है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने थियेटर्स कमाल कर रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई कर रही है। दर्शकों के बीच ये फिल्म इस कदर पॉपुलर हो गई है की रिलीज़ के पाँच हफ्ते बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में नए नए इतिहास रच रही है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी छावा !
थियेटर्स पर धमाल मचाने के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार हैं। दरअसल जिन लोगों ने इस फिल्म को अभी तक थियेटर में नहीं देखा है और किसी कारण वश वो इस फिल्म को देखने नहीं जा पा रहे हैं ।तो अब लोग इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट की माने तो छावा को थियेटर्स में रिलीज़ होने के लगभग दो महीने बाद 11 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि फ़िलहाल फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज करने को लेकर कोई ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है।
दुनिया भर में कमाए इतने करोड़ !
बता दें कि विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस कर रही है। फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 565 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पठान, एनिमल,गदर 2 समेत कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ़ दुनिया भर में भी इस फिल्म का ड़ंका बज रहा है। 130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने Worldwide 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। जिस हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिकी हुई है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म इतनी जल्दी थियेटर्स से उतरने वाली नहीं है।
छावा में छा गए सभी स्टार्स !
बता दें कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता और बहादुरी के बारे में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने पिता के शौर्य और स्वराज की सोच को आगे बढ़ाया। साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे औरंगजेब ने संभाजी महाराज के साथ क्रूरता की। उन्हें यातनाएं दी। बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है।
विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है।
छावा को बैन करने की उठी माँग !
बता दें कि फिल्म को लेकर कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। हाल ही में नागपुर में हुए दंगे को कुछ लोग फिल्म छावा से जोड़ रहे हैं। हाल ही में फिल्म छावा को लेकर बरेली में ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छावा को बैन करने की माँग की है।शहाबुद्दीन रजवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने छावा को नागपुर दंगे का कारण बताते हुए अमित शाह से इस फिल्म को बैन करने और फिल्म के मेकर्स के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की बात की है।
सलमान से पंगा लेगी छावा !
बताते चलें की फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।वहीं अब छावा को सलमान की सिकंदर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।दरअसल 30 मार्च को ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हो रही है। ऐसे में छावा के पास नोट छापने के लिए अब एक ही हफ्ता बचा है। खैर देखने वाली तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है