Raj Kundra पर ED की छापेमारी के बाद Shilpa Shetty ने दी Warning, वकील ने जारी किया बयान !
इस मामले को लेकर राज कुंद्रा की पत्नी के वकील प्रशांत पाटिल का अब बयान सामने आ गया है । वकील का कहना है की ये छापेमारी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जाँच का हिस्सा थी। शिल्पा शेट्टी को इस मामले में ना घसीटा जाए । अगर इस मामले में एक्ट्रेस का नाम, फ़ोटो और वीडियो का इस्तेमाल किया गया तो ग़ैर ज़िम्मेदार पत्रकारिता के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाएगा ।
जाने माने बिज़नेस मैन राज कुंद्रा के घर पर हाल ही में ईडी ने छापेमारी की थी, इस खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था । बताया जा रहा है की ईडी राज कुंद्रा के पूराने मामले की जाँच में लगी हुई है और बिज़नेस मैन भी इस जाँच में पूरा सहयोग कर रहे हैं । हाल ही में दावा किया गया था मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी मामले की वजह से राज कुंद्रा के घर पर ईडी की रेड पड़ी थी। लेकिन अब इस मामले को लेकर राज कुंद्रा की पत्नी के वकील प्रशांत पाटिल का अब बयान सामने आ गया है । वकील का कहना है की ये छापेमारी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जाँच का हिस्सा थी। शिल्पा शेट्टी को इस मामले में ना घसीटा जाए । अगर इस मामले में एक्ट्रेस का नाम, फ़ोटो और वीडियो का इस्तेमाल किया गया तो ग़ैर ज़िम्मेदार पत्रकारिता के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाएगा ।
एक्ट्रेस के वकील ने एक बयान में कहा की - ''मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं उन पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है, क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, राज कुंद्रा के मामले में जांच चल रही है और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं।''
वकील ने आगे कहा की - "मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वीडियो, तस्वीरें और नाम का उपयोग करने से बचने का अनुरोध करूंगा, क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में उनकी तस्वीरें या वीडियो साझा करने वाली गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता के खिलाफ सख्त संज्ञान लिया जाएगा।"
बता दें कि ईडी ने सांताक्रूज में राज कुंद्रा के घर पर छापा मारा है। इसके अलावा, ईडी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 15 जगहों पर तलाशी ले रहा है।मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की बिटकॉइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे कुंद्रा को 3 अक्टूबर को ईडी से एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें जुहू स्थित बंगला और पुणे स्थित फार्महाउस खाली करने का आदेश दिया गया था। राज कुंद्रा ने इसके जवाब में नोटिस को चुनौती देते हुए Bombay high court में याचिका दायर की है।
बता दें कि साल 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फ़रवरी में अश्लील फ़िल्में बनाने और उन्हें अलग अलग ott platfrom पर रिलीज़ करने के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया थ । इस मामले को लेकर पुलिस काफ़ी ज़्यादा एक्टिव हो गई थी । इस केस को लेकर अलग अलग जगहों और ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी । इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों पर शिकंजा कसा था, इस दौरान पूछताछ में राज कुंद्रा का नाम सामने आया था । जिसके बाद इस मामले के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था ।इस मामले में जब राज कुंद्रा जेल से जमानत पर रिहाह होकर बाहर आए थे तो उन्होंने इस मामले को लेकर एक यूटी 69 नाम की फ़िल्म बनाई थी । ये फिल्म उनकी आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी।