Advertisement

'छावा' देखकर हाउस हेल्पर ने सबसे पहले उतारी Vicky Kaushal की नजर, Viral हुआ Video !

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हाउस हेल्पर आशा ताई एक्टर की नज़र उतारती दिख रही हैं और एक्टर ने इसी के चलते अपनी आशा ताई के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा है । दरअसल विक्की ने ये नोट तब शेयर किया है जब आशा ताई ने उनकी नज़र उतराने की रस्म निभाई है । विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है कि आशा ताई ने हाल ही में उनकी फिल्म छावा देखी थी । इसी के बाद उन्होंने नज़र उतारने की रस्म की थी ।
'छावा' देखकर हाउस हेल्पर  ने सबसे पहले उतारी Vicky Kaushal  की नजर, Viral हुआ Video !
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है। एक्टर फ़िलहाल फिल्म छावा की सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर फैंस विक्की कोशल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 

'छावा' देखकर हाउस हेल्पर  ने उतारी नज़र ! 

वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर विक्की कौशल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हाउस हेल्पर आशा ताई एक्टर की नज़र उतारती दिख रही हैं और एक्टर ने इसी के चलते अपनी आशा ताई के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा है । 

दरअसल विक्की ने ये नोट तब शेयर किया है जब आशा ताई ने उनकी नज़र उतराने की रस्म निभाई है । विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है कि आशा ताई ने हाल ही में उनकी फिल्म छावा देखी थी । इसी के बाद उन्होंने नज़र उतारने की रस्म की थी ।

बता दें कि विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमे आशा ताई नज़र उतारने की रस्म कर रही हैं। वहीं विक्की हाथ जोड़कर आशा ताई का आभार व्यक्त कर रहे हैं। विक्की कौशल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - "आशा ताई ने मुझे हमेशा बढ़ते हुए देखा है... ऊंचाई में भी और जिंदगी में भी। कल उन्होंने 'छावा' देखी और नजर उतारने का आग्रह किया… यह हमेशा उनका तरीका रहा है मुझे प्यार देने का और मुझे इस प्यार की अधिकता से बचाने का। इतने प्यारे इंसान का जीवन में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

संभाजी महाराज के किरदार में छा गए विक्की कौशल ! 

बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर को नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की माँग भी की जा रही है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है। 


250 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा !

14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे । 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 

फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ का लाइफ टाइम कलैक्शन करती है। 
Advertisement
Advertisement