Tiger Shroff के बाद Baaghi 4 में हुई Sanjay Dutt की Entry, खतरनाक Look में आए नजर !
बता दें कि टाइगर श्रार्फ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का खुंखार लुक में पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में संजय दत्त लंबे बालों में चिल्लाते दिख रहे हैं, उन्होंने अपनी खोद में अपनी Gf को बैठाया हुआ है, जो की खून से लतपत है, वहीं संजय दत्त भी खून में लतपत दिखाई दिए हैं।
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ़ अपने दमदार एक्शन और Stunt के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है। हाल ही में टाइगर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया था। दरअसल टाइगर श्रॉफ़ जल्द ही बाग़ी 4 में नज़र आने वाले हैं, एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही अपनी इस फ़िल्म का ऐलान किया था । वहीं अब इस फ़िल्म में ब़ॉलीवुड के खलनायक की एंट्री हो गई है। दरअसल बाग़ी 4 में संजय दत्त भी धमाल मचाते नज़र आएँगे । इस फ़िल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नज़र आएँगे।
बता दें कि टाइगर श्रार्फ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का खुंखार लुक में पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में संजय दत्त लंबे बालों में चिल्लाते दिख रहे हैं, उन्होंने अपनी खोद में अपनी Gf को बैठाया हुआ है, जो की खून से लतपत है, वहीं संजय दत्त भी खून में लतपत दिखाई दिए हैं। फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर shroff ने लिखा - Every Aashiq is a Villain” Presenting Sanjay dutt in Baaghi 4
फ़िल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है की संजय दत्त इस फ़िल्म में खुंखार आंशिक के रोल में नज़र आएँगे। संजय दत्त कई फ़िल्मों में विलेन के रोल में कमाल कर चुके हैं और अब वो बाग़ी 4 में विलेन बनकर टाइगर श्रार्फ से पंगा लेते नज़र आएँगे। फ़िल्म का पोस्टर देख फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी exicted दिख रहे हैं। बाग़ी 4 ने अभी से एक अलग ही लवल की हाइप खड़ी कर दी है। संजय दत्त से पहले टाइगर श्रार्फ का लुक सामने आया था । टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था ।
फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि टाइगर इस फिल्म में थोड़े अलग नजर आने वाले हैं, क्योंकि वो एक खूनी मिशन पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर एक चाकू और शराब की बोतल के साथ टॉयलेट सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी दीवार, फर्श और उनके चेहरे पर खून के निशान हैं। पोस्टर में फर्श पर पड़े कुछ मरे हुए लोगों को भी दिखाया गया है।फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा था - “एक काली आत्मा, एक खूनी मिशन। इस बार वह पहले जैसा नहीं है।''
बता दें कि बाग़ी 4 को nimma harsha डायरेक्ट करने वाले हैं, वहीं इस फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।बता दें कि बाग़ी बॉलीवुड़ की हिट Frachise में से एक है। ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है । फ़िल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था और इसका डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था। । इस फिल्म में टाइगर के साथ साथ श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू नज़र आए थे।फ़िल्म में टाइगर और श्रद्धा की काफ़ी तारीफ़ की गई थी । इनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया था । इस फ़िल्म के गाने भी काफ़ी पसंद किए गए थे ।
वहीं फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज़ हुआ था, जिसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था । इसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और अराव्या शर्मा थे।इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । फिल्म की तीसरे पार्ट को भी अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अहम रोल में नज़र आए थे।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ़ ने 2014 में सब्बीर खान की एक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'हीरोपंती' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में कृति सेनन अहम रोल में थी।कृति ने भी इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था । बीते कुछ सालें से टाइगर श्रार्फ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर flop साबित हो रही हैं। ऐसे में बाग़ी 4 एक्टर के लिए काफ़ी अहम साबित हो सकती है ।
बात करें बाग़ी 4 की तो इस फ़िल्म में टाइगर के साथ कौनसी एक्ट्रेस नज़र आएगी फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। ये फ़िल्म अगले साल 5 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी। खैर देखने वाली बात कतो अब ये होगी की बागी 4 लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं ।