Advertisement

Aishwarya - Abhishek की तलाक की खबरों के बीच Jaya का बयान Viral, बोली- ये मेरी बहू…

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करने के बाद भी इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें अभी भी उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर तो ऐसा भी दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार के साथ नहीं रहती हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को भी लाइक कर दिया था। जिसके बाद तलाक़ की अफवाओं को हवा और भी ज़्यादा मिल गई थी।दोनों के रिश्ते को लेकर कोई ना कोई ख़बर सामने आ ही जाती है।जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती है।वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक़ की ख़बरों के बीच जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Aishwarya - Abhishek की तलाक की खबरों के बीच Jaya का बयान Viral, बोली- ये मेरी बहू…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन बीते कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया के गलियारों में तो ऐसी अफ़वाह उड़ रही है की दोनों तलाक़ लेने वाले हैं।अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करने के बाद भी इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें अभी भी उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर तो ऐसा भी दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार के साथ नहीं रहती हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को भी लाइक कर दिया था। जिसके बाद तलाक़ की अफवाओं को हवा और भी ज़्यादा मिल गई थी।दोनों के रिश्ते को लेकर कोई ना कोई ख़बर सामने आ ही जाती है।जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती है।

वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक़ की ख़बरों के बीच जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में जया बच्चन अपनी बहू को पुकारती दिख रही हैं। लेकिन वो ऐश्वर्या नहीं होती है, दरअसल सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन, अभिषेक और अमिताभ एक इवेंट में दिख रहे हैं और इवेंट में जया फैंस और paps को अपनी होने वाली बहू  से मिलवाती हैं। वो इस वीडियो में कहती हुई दिख रही हैं हमारे परिवार का नया हिस्सा बनने जा रहे हैं रणधीर और बबीता कपूर और हमारी होने वाली बहू है करिश्ना कपूर।

वहीं अब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक़ की ख़बरों के बीच ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।अब इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा-Ye jaya bacchan islia aish ko pareshan krti hogi.... Bechari aish n karishma ki musibat apne sir le li

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Thanks God Karisma kapoor didn't marry abhishek bachchan  uski bhi zindagi jaya Bachchan kharab deti kr jaisi  Aishwarya ki zindagi ki

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Mujhe lagta hai jaya bachan dil se karishma ko bahu bnana chahti thi, is liye aishwarya ko kabhi dil accept nahi. Jaya k face pe jo khushi thi wo bohat saaf dikh rahi thi. Agar aisa ho jata to shayad sub khush rehty, aish ki life main koi aur hota aur wo bhi khush hoti.

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - मुझे लगता है कि करिश्मा को भी वही झेलना पड़ा होगा जो ऐश्वर्या को झेलना पड़ रहा है.. यह एक शक्तिशाली परिवार है जिसमें बच्चन परिवार के बीच बहुत एकता है... इसका जीवित रहना कठिन और चुनौतीपूर्ण है। मजबूत महिलाएं ऐसे परिवारों को नहीं संभाल सकतीं क्योंकि वे खुद कदम उठाती हैं और अपनी बात रखती हैं। मुझे लगता है कि जूनियर बच्चन के लिए अरेंज मैरिज सबसे अच्छी होती... बिजनेस बैकग्राउंड से कोई, साधारण, कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं... वैसे भी अभिषेक और ऐश्वर्या का अभी तक तलाक नहीं हुआ है, उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, फिर भी करिश्मा और अभिषेक एक अच्छे मैच थे
तो देखा आपने लोगों ने जया बच्चन को ही ट्रोल कर दिया है। कहा जाता है की करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई तक फ़िक्स कर दी गई थी।लेकिन इसके बाद भी दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाए थे।आख़िर अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता क्यों टूटा ये तो नहीं पता, लेकिन किसी कारण दोनों का रिश्ता टूट गया है।

बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक की तो इनके तलाक़ की ख़बरों को हवा तब सबसे ज़्यादा मिली थी। जब  अनंत अंबानी और राधिका की शादी में बच्चन परिवार साथ में पहुँचा था।लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्य बच्चन परिवार के साथ इस इवेंट में नहीं पहुँचे थी।इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार के साथ पोज तक नहीं दिया था।इस शादी में ऐश्वर्या का अपने परिवार से अलग आना और पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ ना दिखाई देने की वजह से भी ऐसा दावा किया जा कहा है की ऐश्वार्य और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।इस मामले के बाद से ही इनके तलाक़ के रूमर्स की ख़बरें आम हो गई हैं।वहीं कुछ दिनों पहले अभिषेक ने ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक कर दिया था। जिसके बाद और भी ज़्यादा हंगामा मचा गया था।वहीं अब जिस तरह से लोग जया बच्चन की पूरानी वीडियो वायरल कर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं, उसने सभी को चौंका दिया है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement