Akshay Kumar ने लगातार Flop फिल्में देने पर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान दंग हुआ Bollywood !
वहीं अब अक्षय कुमार ने लगातार फ़्लॉप हो रहीं फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी है।अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी फ़्लॉप के बारे में बात की।एक्टर ने सीधा सीधा कह दिया है की उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है वो अपना बेस्ट देते रहेंगे। हाल ही में फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से उनकी लगातार फ़्लॉप हो रही फ़िल्मों के बारे में सवाल किया गया।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का करियर इन दिनों कुछ ख़ास नहीं चल रहा है। बीते कुछ सालो से एक्टर की फ़िल्में लगातार फ़्लॉप साबित हो रही हैं। भले ही उनकी कुछ फ़िल्में Critics को पसंद आईं हो। लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्में कमाई करने में सफल नहीं हो पा रही हैं। एक्टर एक साल में कई फ़िल्में लेकर आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालो से एक्टर बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
अक्षय ने फ़्लॉप हो रहीं फ़िल्मों पर तोड़ी चुप्पी !
वहीं अब अक्षय कुमार ने लगातार फ़्लॉप हो रहीं फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी है।अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी फ़्लॉप के बारे में बात की।एक्टर ने सीधा सीधा कह दिया है की उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है वो अपना बेस्ट देते रहेंगे।
हाल ही में फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से उनकी लगातार फ़्लॉप हो रही फ़िल्मों के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने अपने ही अंदाज से इसका जवाब दिया।अक्षय कुमार ने कहा की - ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब मेरी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया है. पहले भी कई बार मेरी फिल्में फ्लॉप हुई हैंय यहां अच्छी बात ये है कि मैंने कभी भी हार नहीं मानी. मैं हमेशा मेहनत करता रहता हूं. लोगों को जो कहना है वो तो बोलेंगे ही. मुझे बहुत से लोग सलाह देते हैं कि मुझे साल में केवल एक या 2 फिल्में ही करनी चाहिए. मैं लोगों को बस एक ही बात समझाने की कोशिश करता हूं
अक्षय कुमार ने आगे कहा की - अगर मैं फिल्मों में काम न करूं तो क्या करूं. इन फिल्मों ने ही मेरे करियर को बनाया है. मैं मेहनत करना बंद नहीं कर सकता. लोग कहते हैं कि मुझे कंटेंट बेस्ड फिल्म पर काम नहीं करना चाहिए. मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैं हर तरह का काम करना चाहता हूं. मुझे खुद पर गर्व होता है कि इतनी बार फ्लॉप होने के बाद भी मैंने अब तक हार नहीं मानी है. मैं बस अपने काम में बेस्ट देना चाहता हूं.
सालों से लगातार फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे अक्षय कुमार !
बता दें कि साल 2024 में भी एक्टर की एक भी फ़िल्म हिट नहीं हुई है। इस साल की शुरुआत में ईद के मौक़े पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉर्फ की फ़िल्म बड़े मीयां छोटे मीयां रिलीज़ हुई थी। 350 करोड़ के बजट बनी इस फ़िल्म से लोगों को काफ़ी उम्मीदें थी।फ़िल्म में अक्षय और टाइगर की जोड़ी पहली बार देखने को मिली थी, उम्मीद की जा रही थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई।
वहीं इसके बाद अक्षय की फ़िल्म सरफिरा रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था।हालांकि ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और फ़्लॉप हो गई। वहीं पिछले साल ही एक्टर खेल खेल में नाम की फ़िल्म लेकर आए थे । लेकिन .ये फ़िल्म भी अक्षय. को हिट का स्वाद नहीं चखा पाई थी ।
बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। साल 2022 में रिलीज़ हुई उनकी सारी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकामयाब रही हैं। बच्चन पांडे, राम सेतू, सम्राट पृथ्वीराज, और रक्षा बंधन जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं।वहीं साल 2023 में OH My God 2 के अलावा एक्टर की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं।
2025 में इन फ़िल्मों से मचाएंगे धमाल
बात करें अक्ष. कुमार की आने वाली फिल्मों की तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जो की थियेटर्स में रिलीज होने वाली हैं।स्काई फोर्स में के अलावा एक्टर जल्द ही फिर से धमाकेदार कॉमेडी फिल्में लेकर आ रहे हैं।जिनमे हेरा फेरी 3, वेलकम टू जंगल, हाउसफुल 5, भूत बंगला , स्त्री 3 और Jolly LLB 3 जैसी फिल्में शामिल हैं।वैसे जिस तरह से एक्टर ने अपनी फ़िल्म flop फ़िल्मों पर रिएक्शन दिया है। उसने सभी को हैरान कर दिया है।